सोमवार को कुल 57.0 मिली बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग के अनुसार हर साल अौसतन 1239 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा पार कर चुका है. इस साल करीब 1540 मिमी बारिश सोमवार तक हो चुकी है.
1239 मिमी बारिश को सामान्य माना जाता है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल दुर्गापूजा में भी हल्की बारिश होगी. इससे पूजा घूमने वालों के साथ ही ठेला लगा कर व्यवसाय करने वालों को भी थोड़ी परेशानी हो सकती है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.