15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur: ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, ब्लू व्हेल की भेंट चढ़ने की आशंका

जमशेदपुर: जेम्को बस स्टैंड वीर बिरसागढ़ के 15 वर्षीय छात्र पिंटू कुमार की सालगाझड़ी रेलवे क्रॉसिंग केे पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. छात्र रॉयल इंटरनेशनल एकेडमी में कक्षा दसवीं का छात्र था. घटना जिस तरह से हुई है उसको देखते हुए लोग घटना को ब्लू व्हेल गेम से जोड़ […]

जमशेदपुर: जेम्को बस स्टैंड वीर बिरसागढ़ के 15 वर्षीय छात्र पिंटू कुमार की सालगाझड़ी रेलवे क्रॉसिंग केे पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. छात्र रॉयल इंटरनेशनल एकेडमी में कक्षा दसवीं का छात्र था. घटना जिस तरह से हुई है उसको देखते हुए लोग घटना को ब्लू व्हेल गेम से जोड़ कर देख रहे हैं.

परिजनों का कहना है कि पिंटू रात में इंटरनेट का इस्तेमाल करता था, लेकिन ब्लू व्हेल गेम खेलता था या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पिंटू का मोबाइल घर में मिला है, हालांकि मोबाइल को कोई चेक नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर रेलवे पुलिस का कहना है कि पिंटू की तबीयत ठीक नहीं रहती था. वह रविवार की शाम किताब लाने की बात कहकर साइकिल से घर से निकला था. इसी दौरान घटना घट गयी. वहीं उसके पिता शंभु प्रसाद का कहना है कि उसके पुत्र का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं था और न ही उन्हें किसी के ऊपर कोई शक है.

सालगाझड़ी क्रॉसिंग के पास मिला शव
रविवार को घर से निकलने के बाद पिंटू देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. सोमवार की सुबह लोगों ने उसके पिता शंभू प्रसाद व चाचा को रेलवे क्रॉसिंग के पास शव पड़े होने की जानकारी दी. इसके बाद शव की दोनों लोगों ने जाकर पहचान की. घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पिंटू के पिता शंभु प्रसाद मानगो में सब्जी का कारोबार करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें