श्री कुमार ने इन बातों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया. उन्होंने अस्पताल के पैथोलॉजी टेस्ट सेंटर की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने अस्पताल में चिकित्सकों की व्यवस्था, मरीजों का हाल व सफाई की जानकारी भी ली. निरीक्षण के दौरान नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी रवींद्रनाथ चौबे, प्रसिद्ध नारायण सिंह, कमलेश्वरी पासवान, प्रेम कुमार आदि भी मौजूद थे.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
औचक निरीक्षण: कोल्हान के आयुक्त पहुंचे पीएचसी और आदित्यपुर थाना, अस्पताल में नहीं मिली जरूरी दवाएं
Advertisement
आदित्यपुर. कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने मंगलवार को आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आदित्यपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में एंटी रैबीज, एंटी वैनम व जहरीली शराब के शिकार व्यक्ति के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवायें नहीं हैं. इतना ही नहीं अस्पताल में दवाओं को सुरक्षित रखने […]

ऑडियो सुनें
आदित्यपुर. कोल्हान के आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने मंगलवार को आदित्यपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आदित्यपुर थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में एंटी रैबीज, एंटी वैनम व जहरीली शराब के शिकार व्यक्ति के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवायें नहीं हैं. इतना ही नहीं अस्पताल में दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए रेफ्रीजेरेटर भी नहीं है.
अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटायें : स्थानीय सामाजिक संगठनों ने आयुक्त से अस्पताल रोड का अतिक्रमण कर दुकान लगाये जाने की शिकायत आयुक्त से की. इस पर उन्होंने एक दुकानदार से माहसूल की रसीद लेकर मामले की जानकारी ली और आदित्यपुर थाना प्रभारी को अस्पताल रोड से अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया.
थाना व हाजत की सफाई का निर्देश : आयुक्त श्री कुमार ने आदित्यपुर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को नगर निगम के सहयोग से अविलंब थाना परिसर की सफाई करवाने व हाजत में पड़ी गंदगी हटाने का निर्देश दिया.
बेकार पड़ा है अस्पताल में बना आयुष सेंटर
आयुक्त श्री कुमार ने अपने निरीक्षण के क्रम में पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में वर्षों से बनकर तैयार राजकीय यूनानी औषधालय (आयुष सेंटर) विभाग को हैंड ओवर नहीं होने से बेकार पड़ा है. इसे अस्पताल को सौंप देने पर यहां हो रही मरीजों की भीड़ की समस्या से निजात मिल सकती है. उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement