रघुवर के कार्यकाल में हो रहा है विकास : मेनका

जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को विकास संवाद सभा का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की ओर से किया गया.मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पोटका की विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:13 AM
जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को विकास संवाद सभा का आयोजन किया गया.

इसका आयोजन जमशेदपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की ओर से किया गया.मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पोटका की विधायक मेनका सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, मूलचंद साहु, प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह, प्रखंड उप प्रमुख अफजाल अख्तर, पार्षद सुदिप्तो दे, पार्षद किशोर यादव, मेघलाल टुडु मौजूद थे. विधायक ने सरकार के विभिन्न उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में चहुंमुखी विकास हो रहा है.

उन्होंने कहा प्रखंड व अंचल कार्यालय से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अन्दर बनना चाहिए. जनता को किसी तरह का दिक्कत नहीं हो, पदाधिकारी इस बात अमल करना सुनिश्चित करे. दिनेश कुमार ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार सीएम रघुवर दास ने 1000 गौरवशाली दिन पूरे किये हैं. जिप सदस्य किशोर यादव ने विकास योजनाओं में पार्षदों की भूमिका को जनता के बीच रखा. इस मौके पर बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा, रॉकी सिंह, दीपक निशाद, संजीव मुखर्जी, पोरेश मुखी, प्रमीला साहू, मेघलाल टुडु, नीरज सिह के अलावे अशोक सिंह, बारी मुर्मू, अभय चौबे, बसंत, प्रकाश सांडिल, बबलू करुआ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version