टाटा स्टील: होम्योपैथी सेंटर, सेवा सदन व एसडब्ल्यूडब्ल्यूएस प्रबंधन के साथ समझौता, तीन संस्थाओं में 8.33 % बोनस

जमशेदपुर : टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन से जुड़ी हुई तीन संस्थाओं टाटा स्टील होम्योपैथी सेंटर, टाटा स्टील द्वारा संचालित सेवा सदन और टाटा स्टील की सहयोगी स्टील वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी (एसडब्ल्यूडब्ल्यूएस) का मंगलवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. तीनों ही जगह 8.33 फीसदी बोनस पर हस्ताक्षर किया गया. बुधवार तक कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:15 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन से जुड़ी हुई तीन संस्थाओं टाटा स्टील होम्योपैथी सेंटर, टाटा स्टील द्वारा संचालित सेवा सदन और टाटा स्टील की सहयोगी स्टील वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी (एसडब्ल्यूडब्ल्यूएस) का मंगलवार को बोनस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. तीनों ही जगह 8.33 फीसदी बोनस पर हस्ताक्षर किया गया. बुधवार तक कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में राशि भेज दी जायेगी.
सेवा सदन में बोनस: टाटा स्टील के सेवा सदन के कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा. इससे 72 कर्मचारियों को फायदा होगा. समझौते के तहत न्यूनतम 7,918 रुपये और अधिकतम 8, 699 रुपये मिलेंगे. बोनस पर मैनेजमेंट से चीफ राजेश चिंतक ने जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम व सहायक सचिव सतीश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया.
टाटा स्टील होम्योपैथी सेंटर का बोनस : टाटा स्टील के ही होम्योपैथिक सेंटर के कर्मचारियों को इस वर्ष 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा. होम्योपैथिक सेंटर में 12 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मचारियों को न्यूनतम 12,119 और अधिकतम 16,112 रुपये बोनस मिलेंगे. समझौते पर प्रबंधन से चीफ राजेश चिंतक ने जबकि यूनियन से अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा व उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने हस्ताक्षर किया.
एसडब्ल्यूडब्ल्यूएस में बोनस समझौता : टाटा वर्कर्स यूनियन के अधीन स्टील वर्कर्स वेलफेयर सोसायटी (एसडब्ल्यूडब्ल्यूएस) में बोनस समझौता हो गया. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि एसडब्ल्यूडब्ल्यूएस में 8.33 फीसदी वार्षिक बोनस पर समझौता हुआ. इसमें 100 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मचारियों को न्यूनतम 12,007 रुपये जबकि अधिकतम 16,800 रुपये बोनस मिलेंगे. समझौता पर चीफ राजेश चिंतक के अलावा अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष भगवान सिंह समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किया.

Next Article

Exit mobile version