प्रेमिका का गर्भपात कराने से अखिलेश का दुश्मन बना छब्बो

जमशेदपुर. गैंगस्टर अखिलेश सिंह ने नामदा बस्ती निवासी सरबजीत सिंह उर्फ छब्बो को उसकी प्रेमिका से अलग कराया था. साथ ही छब्बो की प्रेमिका का चार माह का गर्भपात करवाया था. अखिलेश सिंह छब्बो को उसकी प्रेमिका से मिलने नहीं दे रहा था. उसने छब्बो को धमकी दी थी कि यदि वह प्रेमिका से मिलेगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:18 AM
जमशेदपुर. गैंगस्टर अखिलेश सिंह ने नामदा बस्ती निवासी सरबजीत सिंह उर्फ छब्बो को उसकी प्रेमिका से अलग कराया था. साथ ही छब्बो की प्रेमिका का चार माह का गर्भपात करवाया था. अखिलेश सिंह छब्बो को उसकी प्रेमिका से मिलने नहीं दे रहा था. उसने छब्बो को धमकी दी थी कि यदि वह प्रेमिका से मिलेगा, तो उसे जान से मरवा देगा.

छब्बो ने अखिलेश से बदला लेने की ठानी. इसका खुलासा छब्बो ने जिला पुलिस के समक्ष किया है. तीन दिन पहले कोर्ट में अखिलेश सिंह पर फायरिंग मामले में कुर्की वारंट होने के बाद उसने एसएसपी के समक्ष सरेंडर किया था. उसने पुलिस को बताया है कि अखिलेश द्वारा उसकी प्रेमिका का गर्भपात कराने पर वह उससे बदला लेने की भावना से उसकी हत्या करना चाहता है. छब्बो किसी गिरोह का सदस्य नहीं है. वह अकेले ही यह सब करना चाहता है.

छब्बो की प्रेमिका का पिता पहुंचा था अखिलेश के पास. पुलिस सूत्रों के मुताबिक छब्बो जिस लड़की से प्यार करता था. उसके परिवार वालों को छब्बो पसंद नहीं था. एक दिन लड़की के पिता ने अखिलेश सिंह के पास जाकर मदद की गुहार लगायी. अखिलेश सिंह ने छब्बो तक यह खबर भेजवायी कि वह लड़की काे भूल जाये, वरना उसकी हत्या कर दी जायेगी. इधर, छब्बो की प्रेमिका ने भी उसके पिता द्वारा अखिलेश सिंह से मिलने की बात बतायी. कुछ दिनों के बाद छब्बो से उसकी प्रेमिका ने मिलना बंद कर दिया. घटना के बाद से वह अखिलेश सिंह की हत्या की फिराक में जुट गया था.
चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग से कोई लेना-देना नहीं. छब्बो ने पुलिस को बताया है कि गैंगस्टर अखिलेश सिंह के पिता चंद्रगुप्त सिंह पर फायरिंग से उसका लेना-देना नहीं है. घटना को किसने अंजाम दिया है. वह नहीं जानता है.
छब्बो को कुर्की वारंट में पुलिस ने भेजा जेल. सीतारामडेरा कोर्ट में अखिलेश सिंह की पेशी के दौरान फायरिंग करने के मामले में कुर्की वारंट जारी होने पर तीन दिन पहले एसएसपी के समक्ष सरेंडर करने वाले छब्बो को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हालांकि छब्बो अखिलेश सिंह पर फायरिंग मामले में जमानत पर था. जमानत लेने के बाद वह कोर्ट की तारीख में उपस्थित नहीं हो रहा था. कोर्ट ने छब्बो के खिलाफ कुर्की वारंट जारी कर दिया था. सीतारामडेरा पुलिस और बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने मिलकर छब्बो की तलाश में उसके घर व ठिकानों पर छापेमारी की थी. पुलिस की दबिश पर उसने सरेंडर किया. छब्बो पर गोलमुरी में मारपीट और उलीडीह में फायरिंग करने का भी आरोप था.

Next Article

Exit mobile version