चौथे तल्ले से किशोरी गिरी, मौत

जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन नंबर पांच में चौथे तल्ले से गिर कर 12 वर्षीय नरगिस परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयी. नरगिस को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साकची थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 9:39 AM

जमशेदपुर: साकची मोहम्मडन लाइन नंबर पांच में चौथे तल्ले से गिर कर 12 वर्षीय नरगिस परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयी. नरगिस को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साकची थाना में नरगिस के पिता मो फहीम के बयान अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. नरगिस साकची के एक स्कूल में पढ़ती थी. पुलिस को दिये बयान में मो फहीम ने बताया कि नरगिस मां के साथ कमरे में सोने चली गयी थी.

कुछ देर के बाद नरगिस दोबारा आयी और स्कूल का ड्रेस लेकर छत पर धोने चली गयी. उस वक्त सुबह के साढ़े नौ बज रहे थे. नरगिस के छत पर जाने के बाद वह भी कमरे में सोने चला गया. कुछ देर बाद शोर सुन कर वह उठा. बालकोनी से नीचे देखा, तो नरगिस जमीन पर गिरी पड़ी थी. तत्काल लोगों की मदद से नरगिस को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version