profilePicture

‘जीएसटी में भूमिका निभायें सीए ’

जमशेदपुर : जीएसटी को बेहतर तरीके से लागू करवाने में चार्टर्ड एकाउंटेंट की अहम भूमिका है. वर्तमान समय में चुनौतियों का किस तरह से सामना करना है और देश के आर्थिक विकास में योगदान देना है, इसका प्रयास करना चाहिए.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 8:12 AM
जमशेदपुर : जीएसटी को बेहतर तरीके से लागू करवाने में चार्टर्ड एकाउंटेंट की अहम भूमिका है. वर्तमान समय में चुनौतियों का किस तरह से सामना करना है और देश के आर्थिक विकास में योगदान देना है, इसका प्रयास करना चाहिए.

यह बातें चार्टर्ड एकाउंटेंट मुकेश सिंह कुशवाहा ने कहीं. श्री कुशवाहा बुधवार को रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.


कार्यशाला का विषय वस्तु टैक्स ऑडिट के अंतर्गत इनकम कंप्यूटेशन डिस्कलोजर स्कीम (आसीडीएस) और गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) रिटर्न था. इससे पूर्व कार्यशाला का उदघाटन सीए इंस्टीट्यूट के सेंट्रल काउंसिल सदस्य मुकेश सिंह कुशवाहा, जमशेदपुर के शाखा अध्यक्ष विवेक चौधरी, शाखा सचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नंदन जालुका, जगदीश खंडेलवाल, विशन अग्रवाल, शिशिर मिश्र, बिनोद अग्रवाल ने किया. कार्यशाला के प्रथम सत्र में दिल्ली से आये प्रमुख वक्ता सीए दीपक भोलुसरिया ने आयकर के अंतर्गत टैक्स ऑडिट, फाॅर्म 3 सीए, 3 सीबी व 3 सीडी के बारे में चर्चा की. इस तकनीकी सत्र का संचालन सीए जगदीश खंडेलवाल ने किया. दूसरे सत्र में दिल्ली से आये वक्ता सीए मनमोहन खेमका ने जीएसटी पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में 110 सीए सदस्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सीए नंदन जालुका ने दिया.

Next Article

Exit mobile version