आठ को सैकड़ों किसान उपज के साथ शामिल होंगे किसान मेला
पोटका, पटमदा व जमशेदपुर प्रखंड के 150-200 किसान शामिल होंगे जमशेदपुर : परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह में 8 अक्टूबर को किसान मेला का आयोजन होगा. मेले के आयोजन राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शुभारंभ किया जा रहा है. मेले में जमशेदपुर, पोटका व पटमदा प्रखंड क्षेत्र के […]
पोटका, पटमदा व जमशेदपुर प्रखंड के 150-200 किसान शामिल होंगे
जमशेदपुर : परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति परसुडीह में 8 अक्टूबर को किसान मेला का आयोजन होगा. मेले के आयोजन राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए शुभारंभ किया जा रहा है. मेले में जमशेदपुर, पोटका व पटमदा प्रखंड क्षेत्र के करीब 150-200 के करीब किसान अपने कृषि उपज के साथ आयेंगे. मेले में कृषि उपज को देखने के साथ-साथ उसे खरीद भी सकेंगे. किसान मेला आयाेजन की अनुमति अध्यक्ष सह एसडीओ ने दे दी है. प्रचार के लिए बाजार समिति के सचिव ने पर्चा बांटना, माइकिंग आदि शुरू कर दिया है. कृषि मेला फिलहाल हर रविवार आयोजित होना तय हुआ है. मेला सफल होती है तो किसानों को ऑनलाइन खरीद-बिक्री की सुविधा प्रदान जायेगी.
ई-ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के लिए मंडी प्रांगण में किसान मेला आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय कृषि बाजार के लिए ई-ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘ई-नेम’ परियोजना का शुभारंभ किया है.
संजय कच्छप, सचिव, बाजार समिति