तेलंगाना में डुमरिया के मजदूर की मौत

20 को पंप हाउस की छत गिरने से हुआ हादसा हादसे में सिमडेगा व रामगढ़ के दो मजदूरों की भी हो गयी मौत जमशेदपुर : तेलंगाना के राजन्ना सिरीसिल जिले में 20 सितंबर को पंप हाउस की छत गिरने से सात श्रमिकों की मौत में तीन की पहचान झारखंड निवासी के रूप में की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 6:02 AM

20 को पंप हाउस की छत गिरने से हुआ हादसा

हादसे में सिमडेगा व रामगढ़ के दो मजदूरों की भी हो गयी मौत
जमशेदपुर : तेलंगाना के राजन्ना सिरीसिल जिले में 20 सितंबर को पंप हाउस की छत गिरने से सात श्रमिकों की मौत में तीन की पहचान झारखंड निवासी के रूप में की गयी है. इनमें एक रामगढ़ के गोला स्थित बारलंगा निवासी तहल सिंह का पुत्र पूरन सिंह (36) है. दूसरा मृतक सिमडेगा जिले के खुंटागाढ़ा, रामजोल निवासी सोहराय टोपनो का पुत्र घातमा टोपनो (30) है. तीसरे की पहचान पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के आस्ताकवाली पंचायत अंतर्गत जामदा गांव के हिकिम हांसदा (26) के रूप में की गयी है. तेलंगाना में पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों के उनके गृह क्षेत्र रवाना कर दिया गया है. मृतक पूरन सिंह ड्रिलर था,
जबकि घातमा टोपनो और हिकिम हांसदा हेल्पर थे. तेलंगाना के राजन्ना सिरसिल्ला जिले में थिप्पापुर गांव के समीप कालेश्वरम सिंचाई परियोजना के तहत बुधवार को सुरंग की छत अचानक धंस गयी थी, जिसमें सात मजदूरों की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को तेलंगाना पांच लाख व झारखंड सरकार एक लाख रुपये देगी.
पूजा खर्च के लिए लूट की योजना बना रहे थे नाबालिग, 5 िगरफ्तार

Next Article

Exit mobile version