एमजीएम : कम वजन से हुई सर्वाधिक बच्चों की मौत

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में स्थित एनआइसीयू व पीआइसीयू में बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने आयी टीम को अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गये रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई से 24 अगस्त के बीच हुई 61 बच्चों की मौत में सांस की परेशानी व कम वजन मुख्य कारण पाया गया. इसमें सांस लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:40 AM
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में स्थित एनआइसीयू व पीआइसीयू में बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने आयी टीम को अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गये रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई से 24 अगस्त के बीच हुई 61 बच्चों की मौत में सांस की परेशानी व कम वजन मुख्य कारण पाया गया. इसमें सांस लेने में दिक्कत से 17, बहुत कम वजन से 16, कम वजन से 11 बच्चों की मौत हुई है. इसके साथ ही इंफैक्शन, समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों की भी मौत हुई है.
जांच टीम ने भी सौंपी थी रिपोर्ट. एनआइसीयू व पीआइसीयू में जुलाई में सबसे ज्यादा नवजात की मौत हुई थी. इसकी जांच के लिए डॉ सुमंत मिश्रा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम बनायी गयी थी. इसमें डॉ एएन मिश्र, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा व डॉ हिमांशु भूषण बरवार, उपनिदेशक कोल्हान प्रमंडल को शामिल किया गया था. टीम के सदस्यों ने 30 अगस्त को अस्पताल के शिशु विभाग में स्थित एनआइसीयू व पीआइसीयू का निरीक्षण एवं कागजातों की जांच की थी. साथ ही टीम ने मृत बच्चों के बीएचटी का भी विस्तार पूर्वक अवलोकन एवं आकलन किया था.
एमजीएम अस्पताल में जल्द बनेगा अस्थायी पार्किंग.
एमजीएम अस्पताल में बहुत ही जल्द पार्किंग बनने वाला है. प्रशासनिक भवन के पीछे खाली जगहों पर इसके लिए तैयारी की जा रही है. जब तक अस्पताल में कहीं स्थायी रूप से पार्किंग नहीं बन जाता है, तब तक उसी स्थान पर बाइक खड़ा किया जायेगा. इसको लेकर शनिवार को अधीक्षक डॉ बी भूषण ने जगह का निरीक्षण कर उसको व्यवस्थित बनाने काे कहा.
किन-किन कारणों से कितने बच्चों की हुई मौत
कारण संख्या
कम वजन से – 11
इंफैक्शन से – 2
कम वजन व इंफैक्शन – 7
सांस लेने में दिक्कत – 17
बहुत कम वजन होने – 16
समय से पहले जन्म लेने – 1
मलेरिया से – 1
सांस में दिक्कत व
पेट में टॉयलेट करने से- 1
मस्तिष्क बुखार- 2
मस्तिष्क को पर्याप्त
ऑक्सीजन व रक्त
नहीं मिलने से- 1
हार्ट में प्रोब्लम से- 1
टीबी मेनिन्जाइटिस से- 1

Next Article

Exit mobile version