बाबू लाल मरांडी और डॉ बलमुचू ने किया काशीडीह पूजा पंडाल-मेले का उदघाटन, शक्ति पाने के लिए बुराइयां छोड़नी होगी
जमशेदपुर: नवरात्र में हम नौ दिनों तक शक्ति की उपासना करते हैं, शक्ति के बिना हम कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं, दुनिया में लोग उसे पूजते हैं तो ताकतवर-बलशाली हैं, शक्ति का उपार्जन तभी होगा जब हम अपने अंदर की कमजोरी-बुराइयों को त्याग करेंगे. यह बातें झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो के […]
जमशेदपुर: नवरात्र में हम नौ दिनों तक शक्ति की उपासना करते हैं, शक्ति के बिना हम कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं, दुनिया में लोग उसे पूजते हैं तो ताकतवर-बलशाली हैं, शक्ति का उपार्जन तभी होगा जब हम अपने अंदर की कमजोरी-बुराइयों को त्याग करेंगे. यह बातें झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब द्वारा काशीडीह में आयोजित दुर्गापूजा पंडाल सह मेले के उदघाटन के अवसर पर कही. मरांडी ने कहा कि बुराइयां जितनी दूर होगी हम उतने ही मजबूत होंगे. नवरात्र में शक्ति की उपासना करते हैं, जो इस बात को ध्यान रखेंगे मां दुर्गा उनकी मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब पंडाल निर्माण में हर वर्ष नया कांसेप्ट लेकर आता है अौर हर साल पंडाल कुछ अलग रहता है.
राज्य सभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा कि काशीडीह का दुर्गा पूजा आयोजन शहर के आठ-दस आयोजनों में से एक है जहां लोग जाने की ख्वाहिश रखते हैं. मां दुर्गा की अाराधना शक्ति की अाराधना है. मां दुर्गा से हम सभी को अपनी अौर समाज की बुराइयों पर विजय हासिल करने की प्रार्थना करनी चाहिए. वरिष्ठ पत्रकार रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण बचाअो का संदेश देने वाला काशीडीह का पूजा पंडाल समाज में कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेगा. मां दुर्गा हमें न सिर्फ अन्याय का विरोध करने, बल्कि सत्य के साथ खड़े रहने की भी शक्ति प्रदान करें. हमें महिलाअों, बेटियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी अौर उन्हें हौसला-साहस देना होगा. क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा से नीरस जिंदगी में उत्साह, उमंग के संचार का जन्म होता है.
महिला, पुरुष, बच्चे सभी पूरे उत्साह के साथ पूजा घूमते हैं. यह त्योहार एकता, अखंडता, सामाजिक समरसता के लिए आवश्यक है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता रवींद्र कुमार झा (नट्टू झा), परविंदर सिंह, शिखा चौधरी, क्लब के संरक्षक दिलीप सिंह समेत क्लब के सदस्य व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे. उदघाटन समारोह का संचालन झाविमो के महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह ने किया.
अतिथियों ने की पूजा-अर्चना : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने स्वीच अॉन कर पूजा पंडाल अौर मेले का लाइट अॉन किया. उदघाटन के बाद श्री मरांडी, डॉ बलमुचू समेत सभी अतिथियों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की अौर पंडाल का भ्रमण किया. उदघाटन के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष निर्भय सिंह ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में मां दुर्गा की तसवीर भेंट कर अौर शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया. उदघाटन समारोह के बाद क्लब के सदस्यों तथा कोलकाता से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
जनता के बजाय भाजपा मना रही खुशी : बाबूलाल मरांडी
झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा कि सरकार के एक हजार दिन होने पर जनता खुशी मनाती तो अच्छा रहता, लेकिन भाजपा खुशी मना रही है अौर अपनी उपलब्धि गिना रही है. काशीडीह पूजा पंडाल के उदघाटन के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री मरांडी ने झाविमो के छह विधायकोें को भाजपा में शामिल करने के दलबदल के मामले की अब तक सुनवाई पूरी नहीं होने को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसे में इस राज्य में क्या उम्मीद की जा सकती है.