वीमेंस कॉलेज: बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर में 60 से अिधक छात्राएं फेल, फेल छात्राओं ने कॉलेज घेरा

जमशेदपुर: ऑटोनामस दर्ज प्राप्त जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के बीकॉम पाठ्यक्रम में 60 से अधिक छात्राएं अलग-अलग प्रश्न पत्र में मिले कम नंबर की वजह से फेल हो गयी हैं. 44 छात्राओं ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर दोबारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का अनुरोध किया. छात्र संघ चुनाव के माहौल में मुद्दे ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:42 AM
जमशेदपुर: ऑटोनामस दर्ज प्राप्त जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के बीकॉम पाठ्यक्रम में 60 से अधिक छात्राएं अलग-अलग प्रश्न पत्र में मिले कम नंबर की वजह से फेल हो गयी हैं. 44 छात्राओं ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर दोबारा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का अनुरोध किया. छात्र संघ चुनाव के माहौल में मुद्दे ने राजनीति स्वरूप ले लिया.

फेल हुई छात्राओं को ग्रेस मार्क्स देकर पास करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कॉलेज परिसर में प्राचार्य का घेराव- प्रदर्शन किया गया. मांग रखी गयी कि कॉलेज प्रशासन ऐसी व्यवस्था करे कि छात्राओं को दोबारा परीक्षा नहीं देनी पड़े. छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में प्रभारी प्राचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. उत्तर पुस्तिकाओं को देखा जायेगा. अगर छात्राएं एक या दो नंबर के कारण फेल हुई हैं, तो इस पर समिति विचार करेगी. पूर्व में भी ऐसे मुद्दों को बोर्ड की बैठक में रखकर सर्वमान्य हल निकाला गया है.

दो घंटे तक चला हंगामा
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन करीब दो घंटे चला. इसमें बीकाॅम प्रथम वर्ष के सेकेंड सेमेस्टर की 600 छात्राओं का परिणाम दोबारा जारी करने की मांग की गयी. प्रदर्शन में सूरज कुमार सिंह, अचला बडियार, शुभांशु शुभम, मौसमी जेना, अखिल कुमार आदि शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version