ग्रेजुएट कॉलेज, करीम सिटी के शिफ्टिंग पर फैसला नहीं
जमशेदपुर. टाटा स्टील विस्तारीकरण के दायरे में आने वाले ग्रेजुएट कॉलेज तथा करीम सिटी कॉलेज के शिफ्टिंग प्रस्ताव पर अब तक अंतिम फैसला नहीं हो सका है. ग्रेजुएट कॉलेज को कंपनी की ओर से प्रस्तावित की गयी भूमि का विवि की टीम ने निरीक्षण किया था. टीम की रिपोर्ट के साथ विवि ने अपनी रिपोर्ट […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील विस्तारीकरण के दायरे में आने वाले ग्रेजुएट कॉलेज तथा करीम सिटी कॉलेज के शिफ्टिंग प्रस्ताव पर अब तक अंतिम फैसला नहीं हो सका है.
ग्रेजुएट कॉलेज को कंपनी की ओर से प्रस्तावित की गयी भूमि का विवि की टीम ने निरीक्षण किया था. टीम की रिपोर्ट के साथ विवि ने अपनी रिपोर्ट राजभवन को भेज दी. इसके बाद से संबंधित प्रस्ताव पर दोनो पक्ष एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है. वहीं करीम सिटी कॉलेज व ट्रस्ट के लिए जरूरी भूमि का चयन भी अब तक पूरा नहीं हो सका है.
दरअसल पिछले कुछ वर्षों में कॉलेजों की स्थापना से संबंधित नये मापदंड तय किए गये हैं. ऐसे में वर्तमान में जितनी भूमि पर कॉलेज संचालित किया जा रहा है, उनके अनुपात में शिफ्टिंग के बाद कहीं अधिक भूमि की आवश्यकता होगी. लिहाजा कॉलेज प्रबंधन एवं टाटा स्टील प्रबंधन के बीच जमीन के दायरे का पेंच फंसा हुआ है. अब तक इसका कोई सर्वमान्य हल नहीं निकल सका है.