गोविंदपुर: डकैतों के जाने के बाद पुलिस को मिली सूचना, पास की झाड़ी से बक्सा बरामद, व्यवसायी के घर से लाखों की डकैती

जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत मनपीटा निवासी व्यवसायी अनुपम तिवारी के घर पर हथियारबंद पांच डकैतों ने धावा बोलकर पिस्तौल की नोक पर कपड़े गहने समेत कई सामान लूट लिये. घटना शुक्रवार की रात एक बजे की है. जिस समय डकैत घर में घुसे उस समय घर पर अनुपम तिवारी के पिता तारानाथ तिवारी अकेले थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:44 AM
जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत मनपीटा निवासी व्यवसायी अनुपम तिवारी के घर पर हथियारबंद पांच डकैतों ने धावा बोलकर पिस्तौल की नोक पर कपड़े गहने समेत कई सामान लूट लिये. घटना शुक्रवार की रात एक बजे की है. जिस समय डकैत घर में घुसे उस समय घर पर अनुपम तिवारी के पिता तारानाथ तिवारी अकेले थे. डकैतों के जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. लेकिन करीब दो घंटे के बाद गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
मेरे सामने बहू की आलमारी खोल बैग में सामान भर ले गये : तारानाथ
घटना के संबंध में तारानाथ तिवारी ने बताया कि उनका बेटा और बहू एक दिन पहले गांव गये थे. वह घर पर अकेले थे. शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद सभी गेट में ताला बंद कर सोने चले गये. रात करीब 12 बजे गाय को देखने उठे, फिर ताला बंद कर सोने चले गये. रात एक बजे मेन गेट का ताला तोड़ कर उनके कमरे में तीन लोग घुसे गये. उनके हाथ में पिस्तौल और लोहे का रड था. कमरे के अंदर एक व्यक्ति ने उनके सीने पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद अपराधियों ने उनके सामने ही उनकी बहू की अालमारी खोल कर गहने और कई सामान बैग में भर लिये. साथ ही लोहे का बक्सा भी लेते गये. सभी गहने शादी के थे और काफी महंगे थे.
पास के जंगल से मिला बक्सा : डकैतों ने अपने साथ ले गये बक्से को कुछ दूर ले जाकर सामान निकाल कर जंगल में फेंक दिया. शनिवार की सुबह पुलिस ने पास की झाड़ी से बक्सा बरामद किया.
बाहर से गेट बंद कर भागे डकैत
तारानाथ ने बताया कि डकैत घर के गेट को बाहर से बंद कर गाड़ी से फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद जब तारानाथ ने लोगों को जगाने का प्रयास किया, तो दोनों गेट बाहर से बंद पाया. उसके बाद वह बरामदा की खिड़की फांद कर बाहर आये और गेट खोला. इसके बाद सबको जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version