जमशेदपुर : बहरागोड़ा में पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका, दर्जनों घायल

जमशेदपुर : बंगाल की सीमा से लगे बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में रविवार शाम पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए विस्‍फोट में कई लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन से चार लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 8:50 PM

जमशेदपुर : बंगाल की सीमा से लगे बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव में रविवार शाम पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद हुए विस्‍फोट में कई लोगों की मौत हो गयी है. हालांकि कितने लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन से चार लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. विस्‍फोट इतनी जबरदस्‍त थी कि तीन मंजिला इमारत ठह गया.

जानकारी के अनुसार इस घटना में आठ-दस लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है. रविवार शाम फैक्ट्री में पटाखे बनाने के दौरान आग लग गयी. आग गैस सिलिंडर तक पहुंची और विस्फोट हो गया. इसके बाद पटाखा बनाने में उपयोग होने वाले बारुद भी आग की चपेट में आ गये और स्थिति और भी भयावह हो गयी. हर तरफ आग की लपटें उठने लगीं.

रविवार को स्‍थानीय साप्‍ताहिक हाट होने के कारण लोगों की भीड़ ज्‍यादा थी. ऐसे में ज्‍यादा लोगों के घायल होने का अंदेशा है. स्‍थानीय लोगों के अनुसार कुमारडुबी गांव में एक तीन मंजिले मकान में पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री दुर्गापदो सांतरा नामक व्यक्ति की है. खबर लिखे जाने तक एक दमकल मौके पर पहुंच चुकी थी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी और उनके पिता सह पूर्व मंत्री डा. दिनेश षाड़ंगी कुमारडुबी गांव पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version