उद्यमी के खाता से 50 लाख की निकासी का मामला: लखीसराय के सीओ के चालक का बेटा भी घटना में था शामिल

जमशेदपुर: आदित्यपुर के उद्यमी प्रमोद कुमार के खाता से 50 लाख रुपये निकासी के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने बिहार के लखीसराय के सीओ के चालक मो वसीम के बेटा मो अकीब की तलाश में रविवार को उसके घर पर छापामारी की. हालांकि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया. बिष्टुपुर थानेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 8:21 AM
जमशेदपुर: आदित्यपुर के उद्यमी प्रमोद कुमार के खाता से 50 लाख रुपये निकासी के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने बिहार के लखीसराय के सीओ के चालक मो वसीम के बेटा मो अकीब की तलाश में रविवार को उसके घर पर छापामारी की. हालांकि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया. बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास मामले की छानबीन में मो अकीब के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

फिलहाल अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है. इसकी पुष्टि लखीसराय के एसपी अरविंद ठाकुर ने करते हुए कहा कि रांची हाइकोर्ट के जज के भाई प्रमोद कुमार का खाता हैक कर अपराधियों ने 50 लाख रुपये की निकासी की है. जांच में लखीसराय के सीओ के ड्राइवर के बेटे का नाम सामने आया है.

मालूम हो कि प्रमोद कुमार के मोबाइल नंबर को बंद कर दूसरे व्यक्ति को जारी कर वनटाइम पासवर्ड का लाभ देते हुए खाता को हैक कर 50 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने जांच के दौरान तीन लोगों की संलिप्तता पायी है. पुलिस तीनों की तलाश में छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version