Loading election data...

जमशेदपुर में चल रही थी नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री, छापामारी से पहले सारा सामान लेकर भागे माफिया

जमशेदपुर : झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब कांड के बाद पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में नकली शराब बनाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नकली शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापामारी की, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही शराब माफिया शराब बनाने के तमाम उपकरण लेकर भाग गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 12:24 PM
जमशेदपुर : झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब कांड के बाद पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में नकली शराब बनाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नकली शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापामारी की, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही शराब माफिया शराब बनाने के तमाम उपकरण लेकर भाग गये.
बताया गया कि एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारगा के सुखलाड़ा में उत्पाद विभाग की टीम ने नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री पकड़ी है. मुख्य सड़क से लगभग 8-10 किमी भीतर जंगल में तंबू लगाकर नकली शराब बनायी जा रही थी. आबकारी टीम के पहुंचने से पूर्व ही तैयार शराब, स्प्रीट अौर महंगे उपकरण लेकर माफिया फरार हो गये.

PICS में देखें : नामकुम में कितना बड़ा है अवैध और नकली शराब का कारोबार, 2 ट्रक सामान जब्त

उत्पाद विभाग की टीम को मौके से एक जार में रखा 30 लीटर स्प्रीट, इंपरीयल ब्लू, अोसी ब्लू अौर आरएस ब्रांड की बोतल और लेवल मिला है. छापेमारी सहायक उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार के निर्देश पर की गयी. जंगल में दो सौ लीटर का एक ड्रम, 30 लीटर का दस ड्रम समेत अन्य सामान को टीम ने नष्ट कर दिया. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, एएसआइ अभिषेक आनंद अपनी टीम और एमजीएम पुलिस के साथ बड़ाबांकी की अोर से सुखलाड़ा जंगल में घुसे थे. घने जंगल में तंबू लगा कर शराब बनायी जा रही थी.

झारखंड में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध और नकली शराब का कारोबार, नामकुम में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री

घाटशिला शराब फैक्ट्री से जुड़े हैं तार, नहीं मिल रहा किराये पर मकान : सुखलाड़ा जंगल में तंबू में चल रही नकली शराब फैक्ट्री के तार घाटशिला में पकड़ी गयी नकली शराब फैक्टी से जुड़े हुए है. पिछले माह घाटशिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के एक घर में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़ पुलिस ने करते हुए दस लाख का माल बरामद किया था. फैक्ट्री से कोल्हान के साथ-साथ बंगाल अौर अोड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली शराब की सप्लाई होती थी.
शराबबंदी की ओर झारखंड! मुख्यमंत्री बोले, नकली या अवैध शराब की बिक्री हुई, तो होगी कड़ी कार्रवाई
सुखलाड़ा में नकली शराब फैक्ट्री की सूचना : इस धंधे से जुड़े प्रकाश राम, बिलटू चौपाल, शंकर गोराई, नीरज गुप्ता से सुखलाड़ा में नकली शराब फैक्ट्री चलाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की दबिश के कारण नकली शराब फैक्ट्री के लिए धंधे से जुड़े लोगों को किराये पर मकान नहीं मिल रहा है. यही कारण है कि इधर-उधर जंगलों में तंबू गाड़ कर अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. रांची जहरीली शराब कांड के बाद से उत्पाद विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version