मंथन :सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी रिव्यू कमेटी की 200वीं बैठक में बोले आंनद सेन, टाटा स्टील में सुरक्षा सर्वोपरि
जमशेदपुर : टाटा स्टील में सुरक्षा सर्वोपरि है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम आनंद सेन ने कहीं. श्री सेन सोमवार को स्टीलेनियम हॉल में आयोजित सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी रिव्यू कमेटी की 200वीं बैठक में विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी रिव्यू कमेटी के गठन के बाद से ही […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में सुरक्षा सर्वोपरि है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम आनंद सेन ने कहीं. श्री सेन सोमवार को स्टीलेनियम हॉल में आयोजित सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी रिव्यू कमेटी की 200वीं बैठक में विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी रिव्यू कमेटी के गठन के बाद से ही सुरक्षा दृष्टि से कई चीजों की शुरुआत की गयी.
इसी समिति के निर्देशन में कई नीतियां बनीं. शुरुआत में कार्यस्थल पर बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए नीतियां बनायी गयी. अभी हम नयी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसमें सांगठनिक जोखिम आकलन, कार्यस्थल पर जोखिम का उन्मूलन व मैन व मशीन के बीच तारतम्य बैठाना शामिल है. उन्होंने कहा कि यह टीम सेफ्टी के नये मानक तैयार करेगी, ताकि कार्यस्थल पर दुर्घटना न के बराबर हो.
छोटी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें : आर रवि
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि छोटी सी छोटी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें, तभी हम लक्ष्य को सुरक्षित हासिल कर सकते हैं. उन्होने कहा कि यूनियन के सभी कमेटी मेंबर टाटा स्टील की सुरक्षा यात्रा के सहभागी हैं. आयरन मेंकिंग के वीपी बीके दास ने समिति के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इसके पूर्व सेफ्टी हेल्थ व सस्टनेबिलिटी के वीपी संजीव पॉल ने सेफ्टी एक्सीलेंस जर्नी के बारे में विस्तार से बताया.
पीएम ट्रॉफी के लिए आवेदन करेगी टाटा स्टील
टाटा स्टील पीएम ट्रॉफी का आवेदन करेगी. स्टील मंत्रालय में यह आवेदन देने और इसमें जीत हासिल करने के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी है. इसके लिए बिजनेस एक्सीलेंस के लिए आवेदन देना पड़ेगा. इसके लिए जो सवाल व पैनल द्वारा पूछे जा सकते हैं, उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी ली जायेगी. टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन की ओर से इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है.
इंप्लाइज सेफ्टी को लेकर टीम का गठन
टाटा स्टील के इंप्लाइज सेफ्टी, कांट्रैक्टर सेफ्टी व प्रोसेस सेफ्टी कंपीटेंशन नेटवर्क टीम का गठन किया गया है. इस टीम के लीडर हेड वर्कप्लेस सेफ्टी राजेश कुमार सिन्हा को जगह दी गयी है. इसके अलावा कई अधिकारियों को तैनात किया गया है.