बॉर्डर पर चलेगा साझा अभियान
घाटशिला: मऊभंडार आइसीसी कंपनी के निदेशक बंगला में शुक्रवार को झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने जोनल आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी कोल्हान नेहाल अहमद, डीआइजी सीआरपीएफ समेत पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा और एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, डीएसपी आरीफ एकराम, बचनदेव कुजूर के साथ बैठक कर लोक […]
घाटशिला: मऊभंडार आइसीसी कंपनी के निदेशक बंगला में शुक्रवार को झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने जोनल आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी कोल्हान नेहाल अहमद, डीआइजी सीआरपीएफ समेत पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा और एएसपी अभियान शैलेंद्र वर्णवाल, डीएसपी आरीफ एकराम, बचनदेव कुजूर के साथ बैठक कर लोक सभा चुनाव की समीक्षा की. बैठक के बाद डीजीपी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 अप्रैल को जमशेदपुर संसदीय सीट का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराना राज्य की पुलिस का मकसद है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराया जायेगा.
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में झारखंड पुलिस के साथ साझा छापामारी अभियान चलाया जायेगा, ताकि पश्चिम बंगाल और ओड़िशा सीमा से उग्रवादी झारखंड में प्रवेश नहीं कर पायें. उन्होंने कहा कि साझा अभियान चलाने से पूर्व झारखंड पुलिस पश्चिम बंगाल और ओड़िशा पुलिस से समन्वय स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को तीसरे चरण का चुनाव शांति पूवर्क संपन्न कराया जायेगा. चुनाव के लिए आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है.
सरेंडर पॉलिसी लाभकारी
डीजीपी ने कहा कि भटके हुए लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य की पुलिस ने सरेंडर पॉलिसी बनायी है. वह लाभकारी है. अगर कोई हथियार छोड़ कर मुख्य धारा से जुड़ता है, तो उसका स्वागत है. उसे पुलिस रहने के लिए घर देगी और सरकारी मुआवजा उसे देगी. लिगल एड देने का जो प्रावधान है, उसकी व्यवस्था की जायेगी.
बूथों पर लगेंगे कैमरे
डीआइजी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बूथों पर कैमरे की व्यवस्था करने की योजना है. सभी बूथों पर कैमरे की व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है.