कुमारडुबी में मिला बारूद का जखीरा, 40 फीट गहरे गड्ढे में दबाया गया विस्फोटक

बहरागोड़ा: कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार तथा डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने मंगलवार को कुमारडुबी गांव पहुंचकर वहां दो दिन पूर्व हुए पटाखा विस्फोट कांड की जांच की. गांव में दूसरे दिन भी छापेमारी की गयी जिसमें करीब दो मिनी ट्रक बारूद, गंधक व पटाखे बरामद किये गये. झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 8:29 AM

बहरागोड़ा: कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार तथा डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने मंगलवार को कुमारडुबी गांव पहुंचकर वहां दो दिन पूर्व हुए पटाखा विस्फोट कांड की जांच की. गांव में दूसरे दिन भी छापेमारी की गयी जिसमें करीब दो मिनी ट्रक बारूद, गंधक व पटाखे बरामद किये गये. झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने छह बोरी बारूद तथा इतने ही गंधक को गड्ढा खोदकर उसमें गाड़ दिया, वहीं पटाखों को 40 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें डालने के बाद रस्सी से आग लगाकर नष्ट कर दिया गया.

इधर, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बड़शोल थाना प्रभारी विनोद कुमार दास को सस्पेंड कर दिया है. दास के बयान पर 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने आरोपियों के घरों की तलाशी ली लेकिन सभी फरार पाये गये.

हम पर खतरा बरकरार : ग्रामीण. जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने कुमारडुबी में चौपाल लगाकर घटना के प्रभावितों व अन्य ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने बताया कि गांव में कई लोग अवैध रूप से पटाखा बनाते हैं और घटना के बाद भारी मात्रा में पटाखे फेंके या छिपाये गये हैं. यह बात भी सामने आयी कि दुर्गा पदो के घर के अंडरग्राउंड में अब भी बड़ी मात्रा मेें पटाखे रखे इस घटना का कारण दुर्गा पदो के घर में हुआ पटाखा विस्फोट है. घटना के प्रभावितों को सरकारी मापदंड के अनुसार मुआवजा व सहायत उपलब्ध करायी जायेगी. तत्काल मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि तत्काल दी जायेगी. प्रभावितों को पीएम आवास दिया जायेगा. मुआवजा भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है. प्रशासन अपना काम कर रहा है. मामले की छानबीन जारी है.

ब्रज मोहन कुमार, आयुक्त, कोल्हान

तैरते ड्रम से निकला 25 किलो एल्युमिनियम ऑक्साइड
बहरागोड़ा. पुलिस ने सोमवार को एक तालाब में तैरते ड्रम को पुलिस ने बरामद किया था. मंगलवार को जांच में पता चला की ड्रम में भरा पाउडर एल्युमिनियम ऑक्साइड है. इसका इस्तेमाल नक्सली भी करते हैं. आशंका है कि कुमारडुबी के अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालकों के तार नक्सलियों से भी हो सकते हैं. मंगलवार को झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने पटाखों तथा विस्फोटक सामग्रियों का डिस्पोजल शुरू किया तो ड्रम के अंदर 25 किलोग्राम एल्युमिनियम ऑक्साइड होने का पता चला.

Next Article

Exit mobile version