रेलवे में नौकरी के बाद भी नहीं किया ज्वाइन, लगायी फांसी
जमशेदपुर. कदमा रामजनमनगर काली मंदिर रोड नंबर 8, मकान नंबर 132 के अमन मुखी (23) ने बीती रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. हालांकि घटना के बाद अमन मुखी को फंदे से उतारकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने […]
जमशेदपुर. कदमा रामजनमनगर काली मंदिर रोड नंबर 8, मकान नंबर 132 के अमन मुखी (23) ने बीती रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. हालांकि घटना के बाद अमन मुखी को फंदे से उतारकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस संबंध में परिवार वालों ने कदमा पुलिस को लिखित अावेदन दिया है. मामले की जांच कर रही कदमा पुलिस ने मृतक के दोनों फोन को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार अमन को बिहार में रेलवे में नौकरी हो गयी थी, लेकिन वह ज्वाइन करने नहीं जा रहा था. पुलिस का संदेह है कि वह किसी युवती के चक्कर में बिहार नहीं जा रहा था.