बताया कि इसके लिए 78 आवेदनों में से तीन लोगों का चुनाव किया गया है. मंगलवार को जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला में आयोजित सीएसआइआर के प्लेटिनयम जयंती समारोह को प्रो मन्ना ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया. दोपहर एक बजे से ढाई बजे से एनएमएल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले सीएसआइआर पर फिल्म दिखायी गयी. इसके बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पिछले एक वर्ष में एनएमएल से सेवानिवृत्त हुए 22 कर्मचारियों एवं सेवा के 25 वर्ष पूरे करने वाले आठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्लेटिनम जयंती समारोह को लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर निबंध लेखन के लिए भी 12 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
इसके अलावा साइंस के तीन विषयों में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए दीपांशु कुप्ता एवं दिव्या गुप्ता तथा एक विषय में 100 नंबर प्राप्त करने के लिए दीपांशु गुप्ता को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण सलाहकार प्रबंधक राकेश कुमार ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन एसआर हेंम्ब्रम ने दिया. एनएमएन की युवा वैज्ञानिक आरती कुमार ने सीएसआइआर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन रूपा दास विश्वास तथा नवीन शर्मा ने किया.