युवा कांग्रेस : प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित, हर बूथ पर दस यूथ तैयार करें

जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को 2019 के चुनाव की तैयारी में लग जाने तथा जनमुद्दों को लेकर आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित हुआ. मंगलवार को मानगो बस स्टैंड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 8:34 AM
जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में कार्यकर्ताओं को 2019 के चुनाव की तैयारी में लग जाने तथा जनमुद्दों को लेकर आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित हुआ. मंगलवार को मानगो बस स्टैंड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि युवा कांग्रेस हर बूथ में दस यूथ की तैयारी करे.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि झारखंड सरकार शराब बेचने में व्यस्त है. झारखंड में बच्चों की मौत हो रही है. शराब बेचने वाले कर्मचारियों को को 28 से 35 हजार तक मानदेय दिये जा रहे हैं वहीं राज्य का भविष्य गढ़ने वाले पारा शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को 5-10 हजार रुपये मिल रहे हैं. गांव के पंचायत सेवकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पेट्रोल-डीजल, महंगाई, स्वास्थ्य क्षेत्र में बरती जा रही लापरवाही अौर गड़बड़ी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. कार्यसमिति की दूसरी बैठक थी. पहली बैठक रांची में हुई थी. कार्यसमिति की बैठक में युवा कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा की गयी एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया.
ये मौजूद थे : राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी प्रवीण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव,उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, अभिजीत राज महासचिव सह जमशेदपुर प्रभारी अभिनव सिद्धार्थ, प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, एहसान खान, बिट्टू पाठक, रियाज अहमद, देव शर्मा, सिंड्रेला बलमुचु, नलिनी सिन्हा, राकेश साहू, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, प्रेमचंद मिश्रा, कुणाल, आमिर सोहेल, विजेंदर साहू,नजर इमाम सहित कई युवा कांग्रेसी.

Next Article

Exit mobile version