जमशेदपुर में पत्नी का अंतिम संस्कार करने आये व्यक्ति को ससुरालवालों ने श्मशान में ही पीटा, क्यों?

जमशेदपुर : उलीडीह के खनका में जहर खाकर जान देने वाली प्रीति कुमारी (28) के मामले में पिता संजय कुमार के बयान पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. वैशाली के अगरपुर थाना लालगंज निवासी संजय कुमार ने पति पिंकू महाशेर, सास मीना देवी और देवर विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 8:36 AM
जमशेदपुर : उलीडीह के खनका में जहर खाकर जान देने वाली प्रीति कुमारी (28) के मामले में पिता संजय कुमार के बयान पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. वैशाली के अगरपुर थाना लालगंज निवासी संजय कुमार ने पति पिंकू महाशेर, सास मीना देवी और देवर विकास कुमार के खिलाफ धारा 306/498/34 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में देवर विकास को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं देर शाम को बर्निंग घाट पर शव लेकर पहुंचे पति को ससुराल वालों ने बुरी तरह से पीटा, देर रात को उसे इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. दर्ज मामले में आरोप लगाया गया है कि उक्त तीनों ने मिलकर प्रीति को जहर देकर मार डाला है. 24 सितंबर की रात आठ बजे प्रीति ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी. तक तक सब ठीक था. रात एक बजे खबर मिली कि प्रीति ने जहर खाकर जान दे दी है.

सुसाइड नोट से हुआ खुलासा : प्रीति की शादी दिसंबर 2008 में पिंकू महाशेर से हुई थी. उसे एक पांच वर्ष का बेटा है. शादी के कुछ वर्ष बाद से पति व ससुराल वालों द्वारा तीन लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही उसे मारपीट कर घर निकला दिया जाता था. एक माह पूर्व प्रीति अपने मायके गयी थी. वहां उसने मां के पास एक सुसाइड नोट छोड़ा था. उसने लिखा था कि उसे ससुराल वाले मार देना चाहते हैं, लेकिन वह असफल हो रहे हैं. उसके साथ मारपीट कर जबरन शराब व सिगरेट पिलायी जाती है. एक बार जलाने का भी प्रयास किया गया था.

Next Article

Exit mobile version