दशहरा बाद तेज होगी छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियां
दशहरा बाद तेज होगी छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियां जमशेदपुर. कोल्हान का तीसरा छात्र संघ चुनाव रोमांचक होने की उम्मीद है. चुनाव में झारखंड छात्र मोर्च, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अखिल झारखंड छात्र संघ,ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन,एनएसयूआई के बीच मुकाबला होगा. त्योहारों की छुट्टी के बाद सभी संगठन बैठक कर अपनी-अपनी रणनीति को धार देने वाले […]
दशहरा बाद तेज होगी छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियां जमशेदपुर. कोल्हान का तीसरा छात्र संघ चुनाव रोमांचक होने की उम्मीद है. चुनाव में झारखंड छात्र मोर्च, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अखिल झारखंड छात्र संघ,ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन,एनएसयूआई के बीच मुकाबला होगा. त्योहारों की छुट्टी के बाद सभी संगठन बैठक कर अपनी-अपनी रणनीति को धार देने वाले हैं. इसमें कॉलेज वार उम्मीदवार के नाम पर विचार-मंथन किया जागा. पिछली बार जेसीएम व अभाविप में कई जगह कांटे का संघर्ष देखने को मिला था. इस बारे दूसरे संगठन भी छात्रसंघ पर कब्जे के लिए पूरी ताकत लगाने वाले हैं.