11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव हारे तो जब्त होगी जमानत, नहीं लड़ सकेंगे दो चुनाव

चुनाव हारे तो जब्त होगी जमानत, नहीं लड़ सकेंगे दो चुनाव — समाज के चुनाव में रोड़ा अटकाने वालों के मनसूबों पर पानी फेरने की तैयारी — सीजीपीसी ने तैयार किया मसौदा, जनरल बॉडी मीटिंग में स्वीकृति को होगा पेश वरीय संवाददाता4जमशेदपुरगुरुद्वारा प्रधान पद का चुनाव हारने वाले उम्मीदवार की जमानत राशि जब्त कर ली […]

चुनाव हारे तो जब्त होगी जमानत, नहीं लड़ सकेंगे दो चुनाव — समाज के चुनाव में रोड़ा अटकाने वालों के मनसूबों पर पानी फेरने की तैयारी — सीजीपीसी ने तैयार किया मसौदा, जनरल बॉडी मीटिंग में स्वीकृति को होगा पेश वरीय संवाददाता4जमशेदपुरगुरुद्वारा प्रधान पद का चुनाव हारने वाले उम्मीदवार की जमानत राशि जब्त कर ली जायेगी. यही नहीं ऐसे उम्मीदवार अगले दो चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. चुनाव हारने वाला उम्मीदवार कमेटी के किसी पद पर भी नहीं रह सकेंगे. समाज के चुनाव में रोड़ा अटकाने वालों की मंसूबों पर पानी फेरने के लिए कुछ ऐसा नियम सीजीपीसी लागू करने की तैयारी में है जो भविष्य में उसके अधीन स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. नये नियम का मसौदा सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह और चुनाव कमेटी के कन्वेनर हरनेक सिंह ने बना लिया है. इसे जल्द ही जनरल बॉडी मीटिंग में रखा जायेगा. अगर जनरल बॉडी मीटिंग इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर लेती है तो कई प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिरना तय है. ———हारने वाले को भी 20 फीसदी से अधिक मत लाना अनिवार्य सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा भारतीय चुनाव आयोग की तरह नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है. किसी भी उम्मीदवार को यदि 20 फीसदी से कम मत मिलते है तो उनकी जमानत राशि जप्त कर ली जायेगी. जमानत राशि दस हजार से कम होनी चाहिए या अधिक, इसका निर्णय बाद में लिया जायेगा. जमानत राशि को संबंधित गुरुद्वारा के खाते में भेज दिया जायेगा. इंदरजीत सिंह का कहना है कि इससे समाज में होने वाले चुनाव में रोड़ा लगाने वालों के मनसूबों पर पानी फिर जायेगा.—–सर्वसम्मति का पाठ पढ़ायासीजीपीसी के प्रधान ने प्रधान पद के चुनाव को लेकर समाज में हो रही खींचातानी पर कहा है कि समाज को एकजुट करने का काम होना चाहिए. सभी को साकची गुरुद्वारा कमेटी, टेल्को गुरुद्वारा कमेटी, स्टेशन रोड जुगसलाई एवं मानगो गुरुद्वारा कमेटी चुनाव में बनी सर्वसम्मति होने की प्रक्रिया काे ध्यान में रखना चाहिए. अन्य गुरुद्वारा कमेटियों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें