अंकिता बनी डांडिया क्वीन
अंकिता बनी डांडिया क्वीन (फोटो- डीएस-1) जमशेदपुर. आदित्यपुर के कल्पनापुरी में नवरात्र के अवसर पर सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बुधवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. साथ ही मां दुर्गा के गीतों पर रास-गरबा एवं डांडिया नृत्य किया गया. इस अवसर पर अंकिता, अनामिका, दिव्या, ओनम, रिया, सौम्या, दिशा, प्रिंसी, ईशानी, नेहा, […]
अंकिता बनी डांडिया क्वीन (फोटो- डीएस-1) जमशेदपुर. आदित्यपुर के कल्पनापुरी में नवरात्र के अवसर पर सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बुधवार को डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. साथ ही मां दुर्गा के गीतों पर रास-गरबा एवं डांडिया नृत्य किया गया. इस अवसर पर अंकिता, अनामिका, दिव्या, ओनम, रिया, सौम्या, दिशा, प्रिंसी, ईशानी, नेहा, अनुपमा तथा लवण्या के डांडिया नृत्य ने सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में अंकिता सिंह को डांडिया क्वीन चुना गया. इस मौके पर पल्लवी दीप, रूबी सिंह, रूबी, सरस्वती देवी, अनु सिंह, सोनी, कृष्णा चौधरी, बबली, गायत्री, संजू, मोनी आदि मौजूद थीं.