चाकुलिया: शंकर फेरो एलॉयज में बिजली चोरी पकड़ायी, 2.54 करोड़ जुर्माना
चाकुलिया: शंकर फेरो एलॉयज में बिजली चोरी पकड़ायी, 2.54 करोड़ जुर्मानामुख्य बातेंचाकुलिया थाना में कंपनी के तीन निदेशकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, रातभर चली बिजली विभाग की छापेमारीवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरइंगोट बनाने वाली चाकुलिया की शंकर फेरो एलॉयज (स्टील फार्नेस) में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है. कंपनी का बिजली […]
चाकुलिया: शंकर फेरो एलॉयज में बिजली चोरी पकड़ायी, 2.54 करोड़ जुर्मानामुख्य बातेंचाकुलिया थाना में कंपनी के तीन निदेशकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, रातभर चली बिजली विभाग की छापेमारीवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरइंगोट बनाने वाली चाकुलिया की शंकर फेरो एलॉयज (स्टील फार्नेस) में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी है. कंपनी का बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही विभाग ने 2,54,42,390 रुपये जुर्माना लगाया है. साथ ही सहायक अभियंता रोहित मांझी के बयान पर कंपनी के निदेशक व मालिक दिलीप कुमार जायसवाल, अजय कुमार गुप्ता, राम सिंह पर चाकुलिया थाने में बिजली चोरी की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि मीटरिंग यूनिट में दो तार काट कर व चार तार शॉट कर बिजली विभाग को करोड़ों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था.नौ घंटे चली छापेमारी : विभाग की टीम ने सोमवार की रात दस बजे से छापेमारी शुरू की जो मंगलवार सुबह सात बजे तक चली. छापेमारी में ये शामिल थे : घाटशिला विद्युत प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक, एमआरटी के कार्यपालक अभियंता लाल बिहारी रंजन, चाकुलिया के विद्युत सहायक अभियंता रोहित मांझी, चाकुलिया थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल के जवान.छह दिन में बिजली चोरी का दूसरा बड़ा मामला :छह दिन पूर्व धालभूमगढ़ में हरिओम स्मेल्टर में बिजली चोरी पकड़ी गयी थी थी तथा कंपनी के निदेशक शरद पोद्दार समेत तीन निदेशकों पर 7.99 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. दस फीसदी कम हुआ लाइन लॉस : धालभूमगढ़ अौर चाकुलिया में बिजली चोरी के भंडाफोड़ होने से पिछले एक सप्ताह में दस फीसदी से ज्यादा लाइन लॉस(बिजली चोरी) कम हुआ है. 2016-17 के आकड़े के मुताबिक जमशेदपुर एरिया बोर्ड में 37 फीसदी लाइन लॉस था. नये कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में इसमें रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की गयी है.