कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों के शिक्षक नहीं पढ़ा पायेंगे ट्यूशन, विवि प्रशासन करेगा कार्रवाई
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पांव पसार चुके ट्यूशन उद्योग पर नकेल लगाने की तैयारी है. विवि प्रशासन कुछ दिनों में निगरानी कमेटी गठित करेगा. यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि कॉलेजों में सेवा दे रहे शिक्षक ट्यूशन को बढ़ावा न दें. कॉलेज स्तर पर पहले से गठित शिकायत कोषांग को सक्रिय बनाने […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में पांव पसार चुके ट्यूशन उद्योग पर नकेल लगाने की तैयारी है. विवि प्रशासन कुछ दिनों में निगरानी कमेटी गठित करेगा. यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि कॉलेजों में सेवा दे रहे शिक्षक ट्यूशन को बढ़ावा न दें.
कॉलेज स्तर पर पहले से गठित शिकायत कोषांग को सक्रिय बनाने पर जोर दिया जायेगा. कोल्हान विवि प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वह ट्यूशन पढ़ाने तथा नोट्स बेचने वाले शिक्षकों के बारे में सीधे विवि का शिकायत करें. विवि मामले की जांच करायेगा.
हाल के दिनों में विवि को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ शिक्षक छात्रों पर ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बना रहे हैं. विवि ने छात्रों ने ऐसे मामलों की लिखित शिकायत करने के लिए कहा है.विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, भूगोल, काॅमर्स में सर्वाधिक दबावकोल्हान विवि के अधिकारियों को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों के बारे में पुख्ता सूचना मिली है.
विज्ञान विषय के अंतर्गत भौतिकी, रसायन, जूलोजी, बॉटनी सहित गणित, अंग्रेजी, भूगोल व कॉमर्स विषय लेकर स्नातक, परास्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों पर ट्यूशन का सर्वाधिक दबाव है. कोटयह सही है कि कई छात्रों ने कॉलेजों में फैले ट्यूशन उद्योग की तरफ ध्यानाकर्षित कराया है.
विवि इसकी रोकथाम के लिए निगरानी कमेटी बनायेगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह ने छात्रों से अपील की है कि वे इस बारे में विश्वविद्यालय से लिखित शिकायत करें. शिकायत करनेवाले विद्यार्थियों के नाम गोपनीय रखे जायेंगे.