यहां महिलाएं संभालतीं हैं पूजा का प्रबंधन

आदित्यपुर : शहर में आशियाना गार्डेन सोनारी ऐसी जगह है जहां दुर्गापूजा का आंतरिक प्रबंधन पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है. अन्य व्यवस्था पूजा कमेटी करती है. यहां इस साल 26वां दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष पूजा कमेटी केया मजुमदार को महिला प्रबंधन समिति का कार्यभार सौंपा गया. सादगीपूर्ण पंडाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:36 AM

आदित्यपुर : शहर में आशियाना गार्डेन सोनारी ऐसी जगह है जहां दुर्गापूजा का आंतरिक प्रबंधन पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है. अन्य व्यवस्था पूजा कमेटी करती है. यहां इस साल 26वां दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष पूजा कमेटी केया मजुमदार को महिला प्रबंधन समिति का कार्यभार सौंपा गया. सादगीपूर्ण पंडाल में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. महाअष्टमी को पूजा व पुष्पांजलि में यहां की श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष मजुमदार, उपाध्यक्ष मनोज झा, रमाकांत गुप्ता, पीपी चावला, उदित सरकार के अलावा अन्य पदाधिकारी पुर्णेंदु बनर्जी, सुजीत कुमार मुखर्जी, मुकेश जायसवाल, विभू कुमार वर्मा, पीएस बनर्जी आदि उपस्थित थे.