केयू में नियोजन कार्यालय की शाखा जल्द
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के चाईबासा स्थित मुख्यालय में नियोजन कार्यालय की शाखा स्थापित की जायेगी. विवि की कुलपति ने शाखा की स्थापना के लिए कक्ष चिह्नित करने का निर्देश दिया है. विवि के एक पदाधिकारी को इस मुद्दे पर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन से वार्ता के लिए अधिकृत किया जायेगा. विवि छात्र-छात्राओं को अधिक […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के चाईबासा स्थित मुख्यालय में नियोजन कार्यालय की शाखा स्थापित की जायेगी. विवि की कुलपति ने शाखा की स्थापना के लिए कक्ष चिह्नित करने का निर्देश दिया है. विवि के एक पदाधिकारी को इस मुद्दे पर पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन से वार्ता के लिए अधिकृत किया जायेगा. विवि छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों में रिक्तियों के बारे में समय रहते छात्रों को सूचित करने की योजना है.
विवि में नियोजन कार्यालय की शाखा स्थापित होने के बाद छात्रों को समय रहते विभिन्न सरकारी नियुक्तियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा विभिन्न निजी क्षेत्रों के साथ वार्ता कर जिला व प्रमंडल स्तर पर आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले के संबंध में जानकारी मिल सकेगी. नियोजन कार्यालय की शाखा में छात्रों को
आवेदन करने के तरीके से लेकर रोजगार समाचार तक के जरिये जानकारी मिल सकेगी.
