हिमाचल के लोग देखेंगे झारखंडी छऊ नृत्य

जमशेदपुर : पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला के कुड़माली के प्रो. भुवनेश्वर कुमार राज्य सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में छऊ नाच व झारखंडी संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए कुड़मी समाज की ओर से उन्हें बधाई दिया है. विदित हो कि प्रो. भुवनेश्वर कुमार कुड़माली संस्कृति के वैज्ञानिक अध्ययन पर खोज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:38 AM

जमशेदपुर : पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला के कुड़माली के प्रो. भुवनेश्वर कुमार राज्य सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में छऊ नाच व झारखंडी संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए कुड़मी समाज की ओर से उन्हें बधाई दिया है. विदित हो कि प्रो. भुवनेश्वर कुमार कुड़माली संस्कृति के वैज्ञानिक अध्ययन पर खोज कर रहे हैं. साथ में पीएचडी भी कर रहे हैं. कुड़माली भाषा संस्कृति को आगे बढ़ाने में इनका बहुमूल्य योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version