पोटका. प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में रही चहल-पहल, महाप्रसाद का हु्आ वितरण
Advertisement
महाष्टमी पूजा में उमड़े भक्त, मांगी खुशहाली
पोटका. प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में रही चहल-पहल, महाप्रसाद का हु्आ वितरण पोटका : प्रखंड सभी दुर्गापूजा पंडालों में गुरुवार को महाष्टमी पूजा को लेकर भारी भीड़ रही. पूजा बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. यहां शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के हाता, हल्दीपोखर, सुनचोपा, […]
पोटका : प्रखंड सभी दुर्गापूजा पंडालों में गुरुवार को महाष्टमी पूजा को लेकर भारी भीड़ रही. पूजा बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. यहां शनिवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के हाता, हल्दीपोखर, सुनचोपा, कोवाली, देवली, खैरपाल, गितिलता, तिरिलडीह, जुड़ी, पोटका, माटकु, धिरौल, बांगो एवं कालिकापुर में पूजा लेकर काफी चहल-पहल रही.
29 सितंबर की शाम को जुड़ी पंचायत की ओर से मैट्रिक व इंटर टॉपर समेत समाजसेवा में उत्कृष्ठ कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
मायके में विधायक ने की अष्टमी पूजा:
विधायक मेनका सरदार ने अपने मायके जुड़ी गांव में महाष्टमी की पूजा की. इसके बाद वे हाता, हल्दीपोखर, खैरपाल, देवली, पोटका, शंकरदा एवं माटकु पंडाल का भ्रमण किया और मां दुर्गा से क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. इस दौरान विभीषण सिंह सरदार समेत पार्टी के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement