महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़े, यही संदेश देती हैं मां दुर्गा : रघुवर दास
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में नारी का सर्वोच्च स्थान है. इसीलिए हम सभी नारी की पूजा करते हैं. दुर्गा पूजा के अवसर पर कन्या की पूजा के बिना मां दुर्गा की आराधना अधूरी है. तेज हवाओं के साथ झारखंड में हुई मूसलाधार बारिश, कई जगह पूजा […]
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में नारी का सर्वोच्च स्थान है. इसीलिए हम सभी नारी की पूजा करते हैं. दुर्गा पूजा के अवसर पर कन्या की पूजा के बिना मां दुर्गा की आराधना अधूरी है.
तेज हवाओं के साथ झारखंड में हुई मूसलाधार बारिश, कई जगह पूजा पंडाल गिरे
उन्होंने यह भी कहा कि नारी के बिना सृष्टि नहीं है.मां दुर्गा महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं का सम्मान बढ़े,हमें यही संदेश देती हैं. भारत के बिगड़ते लिंगानुपात को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की मुख्यमंत्री ने सराहना की.
श्री दास ने महानवमी के अवसर पर सभी लोगों से अपील की कि आज हम सब नारी का सम्मान करने का संकल्प लें. कहा कि मां दुर्गा हमारे बाह्य और आंतरिक आसुरी शक्ति का नाश करें और सर्वत्र सकारात्मक शक्ति का संचार करें.
Jharkhand : चतरा के पूजा पंडाल में प्रशासन ने लगायी निषेधाज्ञा, देखें VIDEO & PICS
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानवमी दुर्गा पूजा के अवसर पर जमशेदपुर के शीतला मंदिर भालूबासा में कन्या पूजन की. साकची बाजार दुर्गा पूजा पंडाल, कृष्णा मंदिर टुईलाडूंगरी एवं केबल टाउन दुर्गा पूजा पंडाल में उन्होंने मां दुर्गा की पूजा की.