11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची: आरएसएस स्थापना दिवस समारोह में बोले क्षेत्र प्रचारक रामदत, व्यक्ति से ही राष्ट्र का निर्माण

जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से साकची गंडक रोड मैदान में 92वां स्थापना दिवस सह विजय दशमी उत्सव मनाया गया. उत्सव में पूर्ण गणवेश में शामिल स्वयंसेवकों ने दंड एवं नियुद्ध (कराटे) का प्रदर्शन किया तथा विशाल पथ संचलन किया. पथ संचलन गंडक रोड से रामलीला मैदान होते हुए साकची गोलचक्कर होकर […]

जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की ओर से साकची गंडक रोड मैदान में 92वां स्थापना दिवस सह विजय दशमी उत्सव मनाया गया. उत्सव में पूर्ण गणवेश में शामिल स्वयंसेवकों ने दंड एवं नियुद्ध (कराटे) का प्रदर्शन किया तथा विशाल पथ संचलन किया. पथ संचलन गंडक रोड से रामलीला मैदान होते हुए साकची गोलचक्कर होकर कार्यक्रम स्थल पर लौट आया. उत्सव की शुरुआत भगवा ध्वाजारोहण से हुआ. साथ ही शस्त्र पूजा की गयी. जमशेदपुर महानगर के कार्यवाह आलोक पाठक ने अतिथि परिचय कराते हुए बताया कि संघ की आज 52 अनुसांगिक संगठनों अौर करोड़ों कार्यकर्ताअों के रूप में विशाल श्रृंखला खड़ी हो गयी है.
विजय दशमी उत्सव को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रचारक रामदत चक्रधर ने कहा कि पौराणिक काल में राजा आज ही के दिन अपनी- अपनी सीमाअों का उल्लंघन कर राज्य विस्तार की योजना तैयार करते थे, क्योंकि विजय दशमी का यह पवित्र दिवस सिद्धि एवं स्थायित्व प्रदान करने वाला दिवस माना जाता है. कहा कि विश्व पटल पर भारत की पहचान हिंदुत्व से ही है.
उन्होंने संगठन की शक्ति पर बल देते हुए कहा कि कलयुग में शक्ति का निवास संगठन में है अौर हम एकमात्र संगठन के माध्यम से ही शक्ति को प्राप्त कर सकते हैं तथा राष्ट्र निर्माण में सहयोगी सिद्ध हो सकते हैं. देश को ऊंचा उठाने के लिए कल-कारखाना, जनसंख्या से नहीं बल्कि सामान्य व्यक्ति के स्तर को उठाना होगा, तभी देश महान बनेगा. देश को प्रथम मानना होगा. उन्होंने कहा कि हिंदू जहां कमजोर होता है वहां संकट आता है, इस लिए हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से चीन के सामान का उपयोग नहीं कर आर्थिक लड़ाई में योगदान देने की अपील की. मौके पर संघ के क्षेत्र प्रचारक रामदत चक्रधर, महानगर संघ चालक वी नटराजन, महानगर प्रचारक सम्मी कुमार, रंजय राय, विष्णु जी, हेमंत जी, प्रभु जी, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, नंदजी प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, संजीव सिन्हा, राजेश शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें