परसुडीह : तालाब में नहाने के दौरान वृद्ध डूबा, मौत
जमशेदपुर. कीताडीह के वैष्णवी कॉम्प्लेक्स निवासी भुवनेश्वर शर्मा (70) की शनिवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से 12 घंटे बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया. परिवार के लोगों के मुताबिक शनिवार की भुवनेश्वर शर्मा ने […]
जमशेदपुर. कीताडीह के वैष्णवी कॉम्प्लेक्स निवासी भुवनेश्वर शर्मा (70) की शनिवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से 12 घंटे बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
परिवार के लोगों के मुताबिक शनिवार की भुवनेश्वर शर्मा ने सुबह अपने घर के आसपास की गंदगी साफ की और उसके बाद नहाने के लिए कीताडीह तालाब चले गये. तालाब किनारे अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गये. तालाब के पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी. कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वे तब तक काफी गहरे पानी में जा चुके थे.
बाद में परसुडीह थाना को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. काफी मशक्कत के बाद शव को गोताखोरों की मदद से निकाला जा सका.