स्टेशन पार्किंग विवाद, कदमा में गोली चली
पुलिस मामले की जांच में जुटी जमशेदपुर : स्टेशन पार्किंग में 13 सितंबर को हुए विवाद व कथित फायरिंग की घटना को लेकर कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में सोमवार की शाम आलोक भगत पर गोली चलायी गयी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है. इस संबंध में मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 […]
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जमशेदपुर : स्टेशन पार्किंग में 13 सितंबर को हुए विवाद व कथित फायरिंग की घटना को लेकर कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में सोमवार की शाम आलोक भगत पर गोली चलायी गयी. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है.
इस संबंध में मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी आलमगीर एवं आरिफ तथा स्टेशन पार्किंग संचालक नीरज दुबे के खिलाफ गोली चलाने की लिखित शिकायत कदमा थाना में दर्ज की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आलोक भगत ने बताया कि स्टेशन पार्किंग का पूर्व से विवाद चल रहा है. सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह शास्त्रीनगर रोड नंबर 4 स्थित जेवीएम क्लब में अकेले बैठे हुए थे. इस बीच आलमगीर, आरिफ अौर पार्किंग संचालक नीरज दुबे वहां आये.
आलमगीर अौर आरिफ ने मारपीट करते हुए हाथ चलाया. उन्होंने जब विरोध किया तो आलमगीर ने गोली चलायी जो उन्हें नहीं लगी अौर उनके पेट के पास से निकल गयी. इसके बाद आरिफ ने गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं लगी. इसके बाद सभी वहां से भाग निकले. आलोक भगत, चिंटू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोगों के साथ रात लगभग आठ बजे कदमा थाना पहुंचे अौर लिखित शिकायत दर्ज करायी.