सरायकेला: जिला समाहरणालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. उपायुक्त छवि रंजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मान सह समापन समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों से लेकर सफाईकर्मियों तक को सम्मानित किया गया. इसी के तहत श्रेष्ठ पूजा पंडाल का पुरस्कार जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब व पब्लिक दुर्गापूजा समिति को दिया गया.
इसके बाद डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी केवी पांडे, मेसो पदाधिकारी अरुण वाल्टर सांगा, डीआरडीए निदेशक अनीता सहाय, सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा, पंचायती राज पदाधिकारी पारसनाथ यादव, कृषि पदाधिकारी रामचंद्र, समाज कल्याण पदाधिकारी सुरुचि प्रसाद, डीएसई फूलमनी खलखो समेत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित किया. मर्ल्यापण के पश्चात समाहरणालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें डीसी, डीडीसी समेत सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
इसके तहत समाहरणालय के आसपास में सफाई की गयी. सफाई अभियान के बाद आयोजित समारोह में सफाई व स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों से लेकर सफाई कर्मियों तक को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने अपने संबोधन में स्वच्छता में हर नागरिक की भागीदारी को जरूरी बताया, तभी हम स्वच्छ समाज की कल्पना कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी पूजा है. स्वच्छता सोच से जुड़ी चीज है जिसमें पूरा विश्व समाहित है. डीसी ने कहा कि सभी अपने मन व्यवहार में स्वच्छता लायें तो पूरा परिवेश में स्वच्छ रहेगा. इनके अलावा स्वच्छा ही सेवा कार्यक्रम के बेहतर कवरेज के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों को भी डीसी द्वारा सम्मानित किया गया.
स्वच्छता के लिए खरसावां के दो लोग सम्मानित : स्वच्छता को लेकर खरसावां के दो लोगों को जिला स्वच्छता समिति की ओर से सम्मानित किया गया. सरायकेला जिला समाहरणालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर उपायुक्त छवि रंजन आमदा के सुधीर मंडल व असुरा की छुटनी महतो को सम्मानित किया.
स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत : स्वच्छता व साफ सफाई को लेकर नीमडीह के छऊ कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक पेश कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. नाटक के जरिये लोगों को खुले में शौच न करने, नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने व अंधविश्वास से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया.
इन्हें किया गया सम्मानित
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मान सह समापन समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों से लेकर सफाई कर्मियों तक को सम्मानित किया गया. इनमें श्रेष्ठ पूजा पंडाल, पेट्रोल पंप, जन परतिनिधि, सखी मंडल व छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं.
सर्वश्रेष्ठ पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी रामचन्द्र
सफाई कर्मी बुधनी मुखी, राजूबाला मुखी, रुखमनी मुखी, मनु महाली, सुधीर मुखी, बरसात मुखी व दीपक मुखी
श्रेष्ठ पूजा पंडाल श्रीश्री पब्लिक दुर्गा पूजा समिति, सरायकेला
जयराम स्पोर्टिंग यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति आदित्यपुर
श्रेष्ठ पेट्रोल पंप चिंतामणि पेट्रोल पंप, आमदा, खरसावां
श्रेष्ठ जन प्रतिनिधि नरेश टुडू, कलिकापुर,गम्हरिया
श्रेष्ठ सखी मंडल जय मां मंगला महिला समिति,मंजू दास
पेंटिंग प्रतियोगिता वर्षा रानी माझी, रानी पद्मावती बालिका उवि सरायकेला
निबंध प्रतियोगिता सुमित्रा महाली, उउवि चैनपुर,चांडिल
उत्कृष्ठ कर्मी यादव कुभंकार,मत्स्य जीवी समूह चांडिल
स्वच्छ शौचालय छुटकी महतो, आसुरा, बुरुडीह खरसावां
श्रेष्ठ सिपाही अनिल कुमार व सोमरा उरांव
स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसेडर डीडी चटर्जी व देवराज षाड़ंगी