22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप मेरे कृष्ण हैं, मैं सुदामा : डीसी

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड़ पंचायत अंतर्गत उमवि गोपीनाथपुर में वरिष्ठ नागरिक बुद्धिजीवी मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वरिष्ठ नागरिक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त छवि रंजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह के […]

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड़ पंचायत अंतर्गत उमवि गोपीनाथपुर में वरिष्ठ नागरिक बुद्धिजीवी मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वरिष्ठ नागरिक सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि उपायुक्त छवि रंजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह के मुख्य अतिथि, उपायुक्त श्री ने कहा कि सम्मान समारोह में आकर मुझे ऐसा लगता है जैसे आप सभी वरिष्ठ नागरिक मेरे कृष्ण हों और मैं आपका सुदामा. उन्होंने उपस्थित लोगों को नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने एवं अपने घर व पास-पड़ोस को साफ रखने के लिए प्रेरित किया.

लोगों से स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील करते हुए उन्हें दूसरों में स्वच्छता का बदलाव देखने से पूर्व खुद में बदलाव लाने को कहा. उन्होंने कहा कि मुंडाटांड़ पंचायत विकास के पथ पर अग्रसर है, जिसे सबके सहयोग से और आगे ले जाने की जरूरत है. डीसी ने वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें