2008 बैच पर अटकी मुहर

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय सीनियरिटी लिस्ट पर शनिवार को भी मुहर नहीं लग सकी. इस तरह विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की नियुक्ति का रास्ता अभी तक साफ नहीं हो सका है. पूर्व घोषणा के मुताबिक शनिवार को विश्वविद्यालय में सीनियरिटी कमेटी की बैठक प्रभारी कुलपति आलोक गोयल की अध्यक्षता हुई. इसमें कॉलेजों से प्राप्त सीनियरिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 9:25 AM

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय सीनियरिटी लिस्ट पर शनिवार को भी मुहर नहीं लग सकी. इस तरह विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की नियुक्ति का रास्ता अभी तक साफ नहीं हो सका है. पूर्व घोषणा के मुताबिक शनिवार को विश्वविद्यालय में सीनियरिटी कमेटी की बैठक प्रभारी कुलपति आलोक गोयल की अध्यक्षता हुई.

इसमें कॉलेजों से प्राप्त सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर तैयार विश्वविद्यालय स्तरीय लिस्ट पर विचार-विमर्श किया गया, लेकिन 2008 बैच के शिक्षकों की सीनियरिटी से संबंधित दस्तावेज आदि देखने के बाद कमेटी ने इसमें परिवर्तन की गुंजाइश बतायी. इस तरह एक बार फिर 16 अप्रैल को सीनियरिटी कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में लिस्ट पर अंतिम फैसला व रोटेशन के आधार पर विभागाध्यक्षों के नाम की घोषणा होने की संभावना है.

2008 के दस्तावेज की होगी जांच. कुल सचिव डॉ डीएन महतो ने बताया कि बैठक में सभी दस्तावेजों की जांच हुई. लिस्ट से संबंधित लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. 16 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में नये स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों पर निर्णय हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 2008 में हुई नियुक्तियों पर मामला लटक गया है. विश्वविद्यालय के पास जो लिस्ट है वह डेट ऑफ ज्वाइनिंग के आधार पर बनी है. यह लिस्ट मान्य नहीं है. 2008 में बने पैनल में जिनका नाम सबसे पहले आयेगा, उसे ही सीनियर माना जायेगा. पैनल के दस्तावेजों को निकाल कर जांच करनी है. 2008 से पहले जो नियुक्तियां हुई हैं उस पर किसी तरह की आपत्ति नहीं है. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, डॉ एसएस रजी, डॉ आरएन पाठक, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, डॉ स्नेहलता सिन्हा व डॉ डीएन महतो शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version