स्कूल के कमरे व अन्य निर्माण कार्य के लिए मिले सरकारी राशि का गबन का आरोप, आठ प्रधानाध्यापकों पर एफआइआर का आदेश
जमशेदपुर: पिछले 13 सालों से करीब एक करोड़ रुपये सरकारी फंड को अपने पास रखने के आरोप में जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करने जबकि एक पर सर्टिफिकेट केस करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व […]
जमशेदपुर: पिछले 13 सालों से करीब एक करोड़ रुपये सरकारी फंड को अपने पास रखने के आरोप में जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज करने जबकि एक पर सर्टिफिकेट केस करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव दोनों पर एफआइआर का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक उक्त शिक्षकों ने स्कूल के कमरे व अन्य निर्माण कार्य के लिए सरकारी राशि अपने खाते में डाल लिये थे, लेकिन न तय समय में निर्माण कार्य पूरा किया न ही सरकार को राशि सरेंडर की.
क्या है मामला. सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के 22 स्कूलों में अतिरिक्त कमरे का निर्माण किया जाना था. इसके लिए 5 साल पूर्व विभाग की ओर से 82 लाख 50 हजार 800 रुपये का फंड जिले के 22 स्कूलों के प्रिंसिपलों के खाते में डाले गये. लेकिन 5 साल बाद भी न स्कूल में अतिरिक्त कमरे का निर्माण हुआ, न ही उक्त आवंटित फंड जिला शिक्षा विभाग को वापस किया गया. इसमें एक स्कूल को 13 साल पहले फंड आवंटित किया गया था. इस मामले में जांच की जा रही थी.
विभागीय कर्मियों व शिक्षकों की मिलीभगत उजागर
जांच में पाया गया है कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में संविदा पर कार्य कर रहे विभागीय कर्मचारियों की प्रधानाध्यापक के साथ संलिप्तता रही. प्रधानाध्यापक उक्त राशि का दूसरे काम में उपयोग कर चुके हैं. अब ब्याज के साथ पैसे की रिकवरी करने के साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. विभागीय कर्मचारी को भी एक सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है.