अमृतसर के व्यापारी को गोली मारी

जमशेदपुर: जुगसलाई थानांतर्गत घोड़ा चौक के पास शनिवार रात करीब आठ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने अमृतसर के व्यापारी अश्विनी पोद्दार को दो गोलियां मारी. एक गोली उनकी छाती और दूसरी घुटने के ऊपर लगी है. गोली मारने के बाद उनके हाथ से सूटकेस लेकर फरार हो गये. घायल को इलाज के लिए टीएमएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 9:27 AM

जमशेदपुर: जुगसलाई थानांतर्गत घोड़ा चौक के पास शनिवार रात करीब आठ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने अमृतसर के व्यापारी अश्विनी पोद्दार को दो गोलियां मारी. एक गोली उनकी छाती और दूसरी घुटने के ऊपर लगी है. गोली मारने के बाद उनके हाथ से सूटकेस लेकर फरार हो गये. घायल को इलाज के लिए टीएमएच में भरती किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अश्विनी पोद्दार का अमृतसर में युनिवर्सल पेंट का कारोबार है. शुक्रवार को वह राजधानी एक्सप्रेस से रांची गये थे. शनिवार की शाम को टैक्सी बुक कर जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर आने के बाद वह अपने बिजनेस पार्टनर विशाल अग्रवाल से मिलने के लिए जुगसलाई गये. पार्टनर से मिलने के बाद वह अपने साथी परविंदर सिंह को राज होटल से खाना पैक कराने को कहा. उसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारी. उसके बाद उनके हाथ से एक अटैची लेकर फरार हो गये. घटना की खबर मिलने के बाद जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घायल को ऑटो से लेकर टीएमएच पहुंची. फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर है. उसे टीएमएच के एचडीयू वार्ड में रखा गया है. खून काफी बह जाने के कारण डाक्टरों ने ब्लड की व्यवस्था करने को कहा है.

लूट की नियत से गोली मारी : बीएन सिंह
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह ने बताया कि अपराधियों ने लूट के नीयत से गोली मारी है. स्टेशन जाने के दौरान अश्विनी पोद्दार के हाथ में दो सूटकेस था. अपराधियों को शक था कि उसमें नकद रुपया है. लेकिन पुलिस ने बताया कि उस सूटकेस में केवल कपड़ा ही था. डीएसपी ने आशंका जताते हुये बताया कि अपराधियों को व्यापारी के बारे में पूर्व से जानकारी हो सकती है. शहर में चेकिंग अभियान तेज: घटना के बाद जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह व सुंदरनगर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बाइक से आये थे अपराधी
अमृतसर के व्यापारी को गोली मार कर लूटने के इरादे से आये दो अपराधी बाइक से आये थे. गोली मारने के बाद तेजी से स्टेशन की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद जुगसलाई पुलिस और बागबेड़ा पुलिस के द्वारा स्टेशन और आस पास के इलाकों में चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन अपराधी का पता नहीं चला.

लूट करने की नियत से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद एक सूटकेस भी लेकर फरार हो गये है. वैसे उसमें केवल कपड़ा ही था. इस मामले मे पुलिस छानबीन कर रही है.

एवी होमकर,एसएसपी

Next Article

Exit mobile version