Advertisement
टाटा मोटर्स : कैंसर पीड़ित बाइ सिक्स कर्मी का निधन
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइसिक्स जसपाल सिंह (39) का सोमवार को निधन हो गया. मृतक कैंसर रोग से पीड़ित था. सोमवार को टुइलाडुंगरी आवास पर ही जसपाल का निधन हो गया. मृतक वर्ष 2008-9 में टाटा मोटर्स कंपनी में बाइसिक्स के तौर पर बहाल हुआ था और प्लांट वन मेें कार्यरत था. बीमारी की […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाइसिक्स जसपाल सिंह (39) का सोमवार को निधन हो गया. मृतक कैंसर रोग से पीड़ित था. सोमवार को टुइलाडुंगरी आवास पर ही जसपाल का निधन हो गया. मृतक वर्ष 2008-9 में टाटा मोटर्स कंपनी में बाइसिक्स के तौर पर बहाल हुआ था और प्लांट वन मेें कार्यरत था. बीमारी की वजह से छह माह से ड्यूटी नहीं जा रहा था.
जसपाल के निधन की सूचना पर मंगलवार को कई बाइ सिक्स कर्मियों ने मृतक के आवास जाकर परिजनों से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया. विगत माह बाइ सिक्स कर्मियों ने स्थायी कर्मियों की तरह किसी भी बाइ सिक्स के निधन होने पर एक दिन का बेसिक और डीए वेतन से काटा पीड़ित परिवार को मदद करने का निर्णय लिया था. अब बाइ सिक्स कर्मी जसपाल के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए एक दिन का बेसिक, डीए कटने के लिए प्रबंधन और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के नेताओं से मिलेंगे.
पत्नी बोली- अब बच्चों का क्या होगा
मृतक की पत्नी परमजीत कौर ने कहा कि अब छोटे बच्चों का क्या होगा. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. जसपाल के पिता अजीत सिंह (70) कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. टुइलाडुंगरी आवास में जसपाल अपनी मां , पत्नी परमजीत कौर और दो बेटी और एक बेटे के साथ रहता था. दोनों बेटी कमलजीत और करमजीत जुड़वां बहने हैं. जो कक्षा दसवीं में पढ़ती है. छोटा बेटा दानवीर कक्षा छह में पढ़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement