पोटका : शादी का झांसा देकर युवक मुकरा, कराया गर्भपात
शादी से मुकरने के आरोप में मीरू सरदार के खिलाफ दर्ज कराया गया मामला जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत मोघासाई में शादी का झांसा देकर युवती को गर्भवती करने तथा गर्भपात कराने के बाद शादी से मुकरने के आरोप में मीरू सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी गयी शिकायत में […]
शादी से मुकरने के आरोप में मीरू सरदार के खिलाफ दर्ज कराया गया मामला
जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत मोघासाई में शादी का झांसा देकर युवती को गर्भवती करने तथा गर्भपात कराने के बाद शादी से मुकरने के आरोप में मीरू सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी गयी शिकायत में युवती ने बताया है कि चारूडीह निवासी मीरू सरदार ने उससे शादी करने की बात कही अौर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. गर्भवती ने पर शादी करने का भरोसा देकर गर्भपात करा दिया और दूरी बनाने लगा. मामला ग्राम सभा में गया. ग्राम सभा में युवक ने शादी करने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया अौर वह दूसरी युवती से शादी करने का प्रयास कर रहा है.
पांच हजार तीरदांजों में विजेता बने किशनु मुर्मू
राजनगर : स्व टीकाराम मुर्मू की स्मृति में तीन दिवसीय खेलकूद संपन्न