जमशेदपुर : बिजली चोरी करवाने के आरोप में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा तीन अभियंताओं व एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है. इन्हें पिछले दिनों पद से हटा दिया गया था. अब इन्हें निलंबित कर दिया गया है. बताया गया कि अन्य अभियंताओं पर भी जांच चल रही है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
बैंक से पैसे निकालने के बाद बैग को गाड़ी के हैंडल में लटकाया
Advertisement
जमशेदपुर : बिजली चोरी करवाने के आरोप में झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा तीन अभियंताओं व एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है. इन्हें पिछले दिनों पद से हटा दिया गया था. अब इन्हें निलंबित कर दिया गया है. बताया गया कि अन्य अभियंताओं पर भी जांच चल रही है. पूर्वी सिंहभूम जिले के […]

ऑडियो सुनें
पूर्वी सिंहभूम जिले के इंगोट प्लांट (स्टील फर्नेस) समेत अन्य बड़े कंपनियों में बिजली चोरी में संलिप्त अौर कंपनियों मालिकों के साथ सांठ गांठ की पुष्टि होने पर कार्रवाई हुई है. इसमें घाटशिला विद्युत प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता बीएन सिंह अौर एस कुरैशी, चाकुलिया सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता सत्येंद्र कुमार सिंह अौर धालभूमगढ़ सेक्शन के अॉपरेटर हीरालाल गुप्ता को तत्काल प्रभाव से मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही चारों को मुख्यालय तलब किया गया है. बिजली बोर्ड के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी
हस्ताक्षर से चारों के सस्पेंशन संबंधित एक पत्र जारी किया गया है.
गौरतलब हो कि जमशेदपुर एरिया बोर्ड में 37 फीसदी लाइन लॉस (बिजली चोरी) था, इसकी पकड़ में आने के बाद सीएमडी ने जमशेदपुर के विद्युत जीएम समेत एक दर्जन इंजीनियरों को यहां से हटाया था. साथ ही नये जीएम के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए पूर्वी सिंहभूम अौर सरायकेला खरसावां जिले में आधा दर्जन से ज्यादा इंगोट प्लांट में अौचक छापेमारी की गयी है इसमें 15 करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गयी है. कंपनियों का बिजली कनेक्शन काटने के साथ कंपनी के निदेशकों अौर मालिकों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब चोरी में लिप्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है.
ये अधिकारी हुए निलंबित
बीएन सिंह अश्क, कार्यपालक अभियंता
सरताज कुरैशी, तदेन कार्यपालक अभियंता घाटशिला
सत्येंद्र कुमार सिंह, तदेन सहायक अभियंता चाकुलिया
हीरालाल गुप्ता, ऑपरेटर धालभूमगढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement