खराब पहिये पर 35 किलोमीटर दौड़ी दुरंतो
जमशेदपुर: मुंबई से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस के चक्के में बुधवार को खराबी आ गयी. खराब चक्के के साथ ही ट्रेन को लगभग 35 किलो मीटर चलाकर टाटानगर लाया गया. ट्रेन की जिस बोगी के चक्के में खराबी आयी थी टाटानगर में उस बोगी को काट कर हटा दिया गया. वहीं ट्रेन को दो […]
जमशेदपुर: मुंबई से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस के चक्के में बुधवार को खराबी आ गयी. खराब चक्के के साथ ही ट्रेन को लगभग 35 किलो मीटर चलाकर टाटानगर लाया गया. ट्रेन की जिस बोगी के चक्के में खराबी आयी थी टाटानगर में उस बोगी को काट कर हटा दिया गया. वहीं ट्रेन को दो घंटा बाद हावड़ा के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में 72 यात्री सवार थे.
खराब चक्के के साथ ट्रेन टाटानगर लाने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. हालांकि सभी यात्रियों को टाटानगर पहुंचने पर इस बात की जानकारी हुई. मुंबई से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस जब महालीमुरूप पहुंची तभी ट्रैक पर लगी मशीन से पता चला कि ट्रेन के बी6 एसी बोगी के चक्का में खराबी है. उसके बाद महालीमुरूप के रेल पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी टाटानगर स्टेशन के पदाधिकारियों को दी.
वहीं ट्रेन ड्राइवर को निर्देश दिया गया. इसके बाद ट्रेन को धीमी गति से टाटानगर लाया गया. वहीं ट्रेन के टाटानगर पहुंचते ही सभी वरीय पदाधिकारी, ऑपरेटिंग विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी टाटानगर महालीमुरूप के पास ट्रैक में वाइल्ड सिस्टम (व्हील इम्पैक्ट लोड डिटेक्टर) लगा हुआ है जिससे पता चला कि दुरंतो एक्सप्रेस में बी6 एसी बोगी के चक्के में खराबी है. उसके बाद ट्रेन को टाटानगर में लाकर उस बोगी को काट कर हटा दिया गया. वहीं इस बोगी में सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है.
भास्कर, जन संपर्क अधिकारी सह सीनियर डीसीएम सीकेपी मंडल