22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ प्रतिनिधि निर्विरोध,3 कॉलेजों में होगा चुनाव

सीनेट चुनाव. शिक्षकेतर कर्मियों के एक पद पर सात नामांकन जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही नौ शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया. गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था. तीन कॉलेजों में तीन पदों के लिए छह शिक्षकों के बीच […]

सीनेट चुनाव. शिक्षकेतर कर्मियों के एक पद पर सात नामांकन

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही नौ शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया. गुरुवार को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था. तीन कॉलेजों में तीन पदों के लिए छह शिक्षकों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है.
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच जबरदस्त खींचतान दिखी. जमशेदपुर के तीन कॉलेजों में छह लोगों ने नामांकन किया. वहीं घाटशिला कॉलेज से एक नामांकन हुअा. विवि स्तर पर केवल एक शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि का चुनाव होना है.
सात शिक्षकेत्तर कर्मचारी मैदान में हैं. विवि की ओर से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कुल 13 पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी. इसमें 10 शिक्षक महाविद्यालय से, दो शिक्षक विवि के पीजी डिपार्टमेंट से तथा एक शिक्षकेत्तर कर्मचारी पूरे विवि से चुना जाना था.
इन जगहों से हुआ निर्विरोध निर्वाचन
शिक्षक प्रतिनिधि
संस्था पद निर्विरोध निर्वाचित
कोल्हान विवि पीजी डिपार्टमेंट दो डॉ. अविनाश कुमार, दारा सिंह गुप्ता
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज एक डॉ. मुदिता चंद्रा
ग्रेजुएट कॉलेज एक डॉ. वीणा प्रियदर्शी
वर्कर्स कॉलेज एक महेश प्रसाद राय
टाटा कॉलेज एक एससी दास
केसी साहू कॉलेज एक प्रो. के प्यारे
घाटशिला कॉलेज एक डॉ. नरेश कुमार
बहरागोड़ा कॉलेज एक प्रो. इंदल पासवान
इन कॉलेजों में होगा चुनाव
संस्था पद प्रत्याशी
को-ऑपरेटिव कॉलेज एक डॉ. विजय कु पीयूष, डॉ. जयंत भगत
जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर एक प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. विकास कु मिश्रा
महिला कॉलेज, चाईबासा एक डॉ. आलोक कुमार, डॉ. स्पार्कलीन
शिक्षकेत्तर कर्मचारी
वीमेंस कॉलेज विश्वांभर यादव
को-ऑपरेटिव कॉलेज शरद चंद्र, चंदन कुमार, विश्वनाथ कुमार
घाटशिला कॉलेज शुभनाथ झा
वर्कर्स कॉलेज मनोज किशोर, दीपक दास महापात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें