सवा साल का बच्चा अगवा मांगी 10 लाख की फिरौती बच्चा जमुई से बरामद
जमशेदपुर : मानगो थानांतर्गत शंकोसाई अपना बसेरा निवासी लवकुश राणा के 15 माह के पुत्र अक्षय राणा का उसके ही दोस्त सूरज रावत ने बुधवार को अपहरण कर लिया. मूल रूप से जमुई (बिहार) के खैरा निवासी सूरज ने अगली सुबह फाेन कर लवकुश से फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की. […]
जमशेदपुर : मानगो थानांतर्गत शंकोसाई अपना बसेरा निवासी लवकुश राणा के 15 माह के पुत्र अक्षय राणा का उसके ही दोस्त सूरज रावत ने बुधवार को अपहरण कर लिया. मूल रूप से जमुई (बिहार) के खैरा निवासी सूरज ने अगली सुबह फाेन कर लवकुश से फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की. मानगो पुलिस की सूचना और टावर लोकेशन के आधार पर सक्रिय हुई खैरा पुलिस ने कुछ ही घंटों में सूरज रावत और उसकी पत्नी को धर दबोचा तथा उनके पास से बच्चे को बरामद कर लिया. बच्चे के परिजन उसे लेने पुलिस के साथ जमुई के लिए रवाना हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार डोसा व्यवसायी लवकुश ने अपने दोस्त सूरज को दुर्गापूजा के दौरान व्यवसाय में सहयोग के लिए जमशेदपुर बुलाया था. तब से वह यहीं रह रह था. अक्षय के मामा मनीष प्रसाद ने बताया कि बुधवार शाम अचानक अक्षय घर से गायब हो गया. खोजबीन के क्रम में सूरज भी गायब मिला. आसपास के लोगों ने लवकुश को बताया कि उन्होंने सूरज की गोद में अक्षय को देखा था. इसके बाद लवकुश ने सूरज से कई बार फोन से संपर्क करने
की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद मिला. बुधवार देर रात लवकुश ने मानगो पुलिस को 15 माह के पुत्र अक्षय राणा के गायब होने की खबर दी और सूरज पर अपहरण का संदेह जताया. इसके बाद मानगो पुलिस ने अक्षय की तलाश शुरू की. लेकिन उसका फोन लगातार बंद मिलता रहा.
मनीष के मुताबिक, गुरुवार की सुबह लवकुश के मोबाइल पर सूरज का मोबाइल ऑन होने का एसएमएस अलर्ट आया. लवकुश ने इसकी सूचना मानगो थाना प्रभारी को दी. इसके बाद सूरज के मोबाइल पर फोन किया गया और लवकुश से उसकी बात करायी गयी. फोन पर सूरज ने लवकुश को बताया कि बच्चा उसी के पास है सलामत है. उसने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए धमकी दी अगर पैसे नहीं मिले तो बच्चे को भूल जाये. इतना कहकर सूरज ने फोन बंद कर दिया. फोन कटते ही पुलिस ने सूरज के मोबाइल का लोकेशन पता किया तो वह कोडरमा निकला. मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर मानगो पुलिस ने पहले कोडरमा, फिर जमुई पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई जमुई की खैरा पुलिस ने सूरज को उसकी पत्नी के साथ धर दबोचा और उनके पास से अक्षय को भी बरामद कर लिया गया.
आज आयेगा अक्षय
अक्षय की बरामदगी के बाद जमुई पुलिस ने मानगो पुलिस को पूरी जानकारी दी. अक्षय की मां पूजा साह की शिकायत पर सूरज रावत के खिलाफ अपहरण का मामला मानगो थाने में दर्ज कर लिया गया है. बच्चे के परिजन और पुलिस उसे लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचेंगे.