लाभुक समिति के अभिकर्ता ने नाली निर्माण में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
Advertisement
मुखिया-पंचायत सेवक पर अनियमितता का आरोप
लाभुक समिति के अभिकर्ता ने नाली निर्माण में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप जमशेदपुर : दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के लाभुक समिति के अभिकर्ता राहुल ने मुखिया पहाड़ सिंह व पंचायत सेवक निकुंज मंडल पर पक्की नाली निर्माण में वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुखिया फंड से पंचायत में समुंद्र ठाकुर […]
जमशेदपुर : दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के लाभुक समिति के अभिकर्ता राहुल ने मुखिया पहाड़ सिंह व पंचायत सेवक निकुंज मंडल पर पक्की नाली निर्माण में वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुखिया फंड से पंचायत में समुंद्र ठाकुर के घर से सुनील चौधरी के घर तक पक्का नाली बनना था. इसका प्राक्कलन राशि 2.70 लाख था. निर्माण कार्य के लिए लाभुक समिति चयन कर अध्यक्ष सह अभिकर्ता के रूप में उनका चयन किया गया. नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 26 दिसंबर 2016 को मुखिया व पंचायत सेवक ने संयुक्त हस्ताक्षर से उन्हें 1.9 लाख का चेक दिया. बाकी शेष राशि देने के लिए वे कमीशन की मांग कर रहे थे.
कमीशन देने से इंकार करने पर शेष राशि अपने चहेते को दे दिया. उन्हाेंने बताया कि शेष राशि अभिकर्ता होने के नाते उन्हें ही दिया जाना चाहिए था. मुखिया व पंचायत सचिव ने आपसी मिलीभगत से गड़बड़ी की है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि गड़बड़ी का उजागर हो सके.
उन्होंने कहा कि वे वित्तीय गड़बड़ी की लिखित शिकायत बीडीओ, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसलिए वे अब जल्द ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर शिकायत करेंगे.
किसी भी योजना में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. नाली निर्माण में धांधली की बात गलत है. फिर भी नाली निर्माण से संबंधित कागजातों को देखने के बाद ही विस्तृत जानकारी दे सकुंगा.
पहाड़ सिंह, मुखिया, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement